Jhalak Dikhhla Jaa 10: 31 किलों का लहंगा पहन...सिर पर आग लेकर नाचीं रुबीना दिलैक, देखें वीडियो
Jhalak Dikhhla Jaa 10 Promo: रुबीना दिलैक झलक दिखला जा सीजन 10 के मंच पर अपनी डांस स्किल से फैंस के साथ जजेस का भी दिल जीत चुकी हैं. एक्ट्रेस को 'एक्सप्रेशन क्वीन' का खिताब मिल चुका है.
![Jhalak Dikhhla Jaa 10: 31 किलों का लहंगा पहन...सिर पर आग लेकर नाचीं रुबीना दिलैक, देखें वीडियो jhalak dikhhla jaa 10 rubina dillaik shocking performance wearing 31 kg lehenga with fire see video Jhalak Dikhhla Jaa 10: 31 किलों का लहंगा पहन...सिर पर आग लेकर नाचीं रुबीना दिलैक, देखें वीडियो](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/11/05/a11571d6b46c152b2f08092ae6bf1ded1667589007923505_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rubina Dilaik Dance On Jhalak Dikhhla Jaa 10: टीवी एक्ट्रेस रुबीना दिलैक इन दिनों 'झलक दिखला 10' में में थिरकती नजर आ रही हैं, छोटी बहू ने अपने डांस मूव्स और मेहनत से सभी को हौरान कर दिया. रुबीना झलक के हर एपिसोड में अपना अलग रंग पेश करती हैं और डबल धमाल से खूब तरीफें बटोरती हैं. इस बार रुबीना, 'झलक दिखला जा' के मंच पर सारी महफिल ले ले जाने वाली हैं. इस वीकेंड रुबीना फोल्क बंजारन डांस परफॉर्मेंस का तड़का लेकर हाजिर होंगी.
'झलक दिखला 10' के अपकमिंग एपिसोड में रुबीना दिलैक एक चैलेजिंग और दमदार परफॉर्मेंस पेश करने वाली हैं. इसका प्रोमो भी जारी हो चुका है. परफॉर्मेंस इतना कमाल है कि रुबीना के फैंस इसे देखकर दांतों तले उंगली दबा लेंगे. कर्लस के इंस्टाग्राम पर ये वीडियो शेयर किया है जिसमें रुबीना राजस्थानी आउटफिट घाघरा-चोली पहने नजर आ रही हैं.
इस बार रुबीना 31 किलो का लहंगा पहनकर झलक के मंच पर डांस करेंगी. कभी सिर पर मटकी लिए तो कभी आग में ठुमकते हुए, इसके अलावा रुबीना 500 कीलों पर भी नंगे पांव डांस करकी नजर आएंगी. इस खतरनाक परफॉर्मेंस को करते हुए भी एक्ट्रेस मुस्कुराती हुई नजर आ रही हैं.
View this post on Instagram
सोशल मीडिया पोस्ट में फैंस रुबीना के इस एक्ट के लिये काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं. वहीं शो की जज माधुरी रुबीना का ये अवतार और हिम्मत देख खुशी से उछल पड़ती हैं.
बता दें, रुबीना को झलक के जजेस ने 'एक्सप्रेशन क्वीन' का खिताब दिया है, वो शो की एक मजबूत कंटेस्टेंट मानी जा रही हैं. रुबीना के डांस स्किल को देख दर्शकों को लगता है कि वो इस सीजन की विनर बन सकती हैं. रुबीना इससे पहले बिग बॉस' और 'खतरों के खिलाड़ी' जैसे रिएलिटी शो में नजर आ चुकी हैं.
यह भी पढ़ें- 'सीता बनेंगी ये छी....' रिवीलिंग कपड़ों में प्रेग्नेंसी फोटोशूट करवाकर बुरी तरह ट्रोल हुईं Debina Bonnerjee
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)