Jhalak Dikhhla Jaa 10: ‘भाबी जी घर पर है’ (Bhabi Ji Ghar Par Hai) में अंगूरी भाभी से मशहूर हुईं शिल्पा शिंदे (Shilpa Shinde) की गिनती पावरफुल सेलिब्रिटीज में की जाती है. वह कई सालों से टीवी पर राज कर रही हैं और फैंस उनके आइकॉनिक रोल ‘अंगूरी भाभी’ को कभी भूल नहीं पाएंगे.
शिल्पा आखिरी बार ‘बिग बॉस 11’ (Bigg Boss 11) में नजर आई थीं. वह इस शो की विनर बनी थीं और इसके बाद ही उन्होंने छोटे पर्दे से दूरी बना ली थी. जहां इस शो के विनर बनते ही लोगों की किस्मत खुल जाती है, वहीं शिल्पा ने खुद को अलग-थलग कर लिया था. अब एक्ट्रेस ने बताया है कि आखिर उन्होंने ऐसा क्यों किया.
क्यों सालों टीवी से दूर रहीं शिल्पा शिंदे?
शिल्पा शिंदे इन दिनों सेलिब्रिटी डांस रियलिटी शो ‘झलक दिखला जा 10’ (Jhalak Dikhhla Jaa 10) में नजर आ रही हैं. ये शो 3 सितंबर 2022 से कलर्स टीवी पर शुरू हुआ है, जिसके जज माधुरी दीक्षित, करण जौहर और नोरा फतेही हैं. शो के पहले एपिसोड में जब शिल्पा शिंदे ने अपने कोरियोग्राफर के साथ डांस करके स्टेज पर धमाल मचाती हैं, तब माधुरी उनसे पूछती हैं कि वह इतने दिन से कहां थीं?
माधुरी दीक्षित के सवाल पर शिल्पा शिंदे बताती हैं कि वह शांति चाहती थीं. इसलिए वह एक शांत जगह पर रह रही थीं. शिल्पा ने बताया कि बिग बॉस की विनर बनने के बाद उनके पास कोई काम नहीं था, इसलिए वह ऐसी जगह जाना चाहती थीं, जहां उन्हें शांति मिले.
मुंबई से दूर गांव में बनाया अपना घर
शिल्पा शिंदे टीवी से भले ही दूर थीं, लेकिन वह अपना आशियाना बनाने में बहुत व्यस्त थीं. उन्होंने मुंबई से दूर करजत में अपना घर बनाया है. खास बात ये है कि, एक्ट्रेस ने इसे खुद डिजाइन किया है. पारंपरिक तरीके से बनाया गया उनके सुंदर आशियाने की झलक कलर्स टीवी ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर दिखाई थी. उनका घर बहुत ही पीसफुल वाइब्स देता है. एक्ट्रेस टीवी से दूर यहीं रह रही थीं.
यह भी पढ़ें-
Janhvi Kapoor के इस कदम से ट्रोलिंग से बच गई थीं Tejasswi Prakash, एक्ट्रेस ने किया खुलासा