'नैनों में सपना'...गाने पर शिल्पा शिंदे ने दिखाए सिंजलिंग डांस मूव्स, खुशी से उछल पड़े अंगूरी भाभी' के फैंस
Jhalak Dikhla Jaa 10: टीवी अभिनेत्री शिल्पा शिंदे को लंबे समय बाद टीवी पर देख उनके फैंस काफी खुश हैं. झलक के लेटेस्ट एपिसोड में अंगूरी भाभी ने अपने ठुमकों से गर्दा उड़ा दिया.
!['नैनों में सपना'...गाने पर शिल्पा शिंदे ने दिखाए सिंजलिंग डांस मूव्स, खुशी से उछल पड़े अंगूरी भाभी' के फैंस jhalak dikhhla jaa 10 shipla shinde sizzling dance performance on naino me sapna watch here 'नैनों में सपना'...गाने पर शिल्पा शिंदे ने दिखाए सिंजलिंग डांस मूव्स, खुशी से उछल पड़े अंगूरी भाभी' के फैंस](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/25/98c6205aaf078ca7e40af78cf9a305041664122492732505_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Jhalak Dikhhla Jaa 10: टीवी के सबसे चर्चित डांस रियलिटी शो 'झलक दिखला जा सीजन 10' में टीवी अभिनेत्री शिल्पा शिंदे भी कंटेस्टेंट बनकर शामिल हुई हैं. शिल्पा शिंदे ने लंबे समय बाद छोटे पर्दे पर वापसी की है. ऐसे में उनके फैंस काफी एक्साइटेड और खुश नजर आ रहे हैंय इस शो में शिल्पा के डांस और अदाएं देख फैंस का हाल बेहाल हैं. फिलहाल झलक दिखला जा के इंस्टाग्राम हैंडल पर शिल्पा शिंदे की सिजलिंग डांस परफॉर्मेंस का प्रोमो जारी हुआ है. इसमें अंगूरी भाभी ने अपने लटके-झटलों से झलक के मंच पर गर्दा उड़ा दिया है. सुर्ख गुलाबी ड्रेस में शिल्पा बेहद खूबसूरत लग रही हैं.
शिल्पा की एनर्जी देख फैंस को लगा झटका
झलक दिखला जा के लेटेस्ट एपिसोड में टीवी अभिनेत्री शिल्पा शिंदे (Shilpa Shinde) गुलाबी रंग की ड्रेस में स्टेज पर जितेंद्र कुमार के सुपरहिट गाने 'नैनों में सपना' पर डांस करती नजर आ रही हैं. इस पर्फॉर्मेंस में शिल्पा ने जबरदस्त डांस मूव्स दिखाए हैं. टीवी की 'अंगूरी भाभी' के ठुमकों देख उनके फैंस भी खुशी से उछल पड़े. पूरी परफॉर्मेंस में शिल्पा ने अपना चार्म बनाए रखा और जजेस को इम्प्रेस कर दिया. शिल्पा भले ही लंबे समय से टीवी इंडस्ट्री से दूर हों लेकिन उनमें आज भी वहीं एनर्जी और डेडिकेशन बचा हुआ है.
शो के जजेस भी शिल्पा के डेडिकेशन से खुश
झलक का ये प्रोमो वीडियो काफी मजेदार है शिल्पा के डांस पर शो के जजेस माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit), करण जौहर (Karan Johar) भी एंजॉय करते नजर आ रहे हैं. लेटेस्ट एपिसोड में खतरों के खिलाड़ी होस्ट रोहित शेट्टी भी शामिल हुए थे.
View this post on Instagram
झलक दिखला जा (Jhalak Dikhla Jaa 10) कलर्स टीवी पर प्रसारित हो रहा है. करीब 5 साल बाद परदे पर लौटे इस डांस रियलिटी शो ने टीआरपी में धमाल मचा दिया है. शो में निया शर्मा, रुबीना दिलैक, पारसकलनावत, फैसल शेख जैसे सितारों भी हैं.
यह भी पढ़ें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)