Jhalak Dikhhla Jaa 10: इंटरनेट सेंसेशन Kili Paul ने Madhuri Dixit के लिए गाया ‘रातां लंबिया’ गाना, एक्ट्रेस के लिए कही दिल की बात
Jhalak Dikhhla Jaa 10: तंजानिया से भारत आए इंटरनेट सेंसेशन किली पॉल 'झलक दिखला जा 10' पहुंचे, जहां उन्होंने माधुरी दीक्षित के लिए गाना गाया.
![Jhalak Dikhhla Jaa 10: इंटरनेट सेंसेशन Kili Paul ने Madhuri Dixit के लिए गाया ‘रातां लंबिया’ गाना, एक्ट्रेस के लिए कही दिल की बात Jhalak Dikhhla Jaa 10 Tanzanian Influencer Kili Paul sang for Madhuri Dixit Jhalak Dikhhla Jaa 10: इंटरनेट सेंसेशन Kili Paul ने Madhuri Dixit के लिए गाया ‘रातां लंबिया’ गाना, एक्ट्रेस के लिए कही दिल की बात](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/06/6a52bb062ab5283d1d242bf81fd4433c1665044011725454_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Jhalak Dikhhla Jaa 10 Promo: सेलिब्रिटी डांस रियलिटी शो ‘झलक दिखला जा 10’ (Jhalak Dikhhla Jaa 10) यूं तो अक्सर कंटेस्टेंट्स के डांस मूव्स और जजेस के एक्सपेशन व फन के चलते सुर्खियों में रहता है, लेकिन इस बार इसके लाइमलाइट में आने की वजह कुछ और है, क्योंकि ‘झलक दिखला जा 10’ के अपकमिंग एपिसोड में तंजानिया के रहने वाले किली पॉल (Kili Paul) झलक के मंच पर आग लगाने आने वाले हैं. किली पॉल एक सोशल मीडिया सेंसेशन हैं, जिन्हें बॉलीवुड सॉन्ग पर रील्स बनाने के लिए जाना जाता है.
किली पॉल ने माधुरी दीक्षित के लिए गाया गाना
किली पॉल भले ही तंजानिया के रहने वाले हैं, लेकिन जिस तरह वह बॉलीवुड के आइकॉनिक सॉन्ग्स पर रील बनाते हैं, वह सोशल मीडिया पर ट्रेंड करता है. वह इन दिनों भारत दौरे पर हैं और ‘झलक दिखला जा 10’ के मंच पर उनका स्वागत किया गया. किली पॉल ने झलक के मंच पर आते ही जज माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) के लिए अपने प्यार का इजहार किया और कहा कि, वह उनसे मिलना चाहते थे. यही नहीं, किली पॉल ने ‘शेरशाह’ फिल्म का गाना ‘रातां लंबिया’ भी माधुरी दीक्षित के लिए गाया और स्टेज पर दोनों ने परफॉर्म भी किया. किली पॉल ने ये भी बताया कि, माधुरी दीक्षित उनकी फेवरेट हैं.
View this post on Instagram
माधुरी दीक्षित के साथ किया डांस
‘झलक दिखला जा 10’ के अपकमिंग एपिसोड का एक और प्रोमो वीडियो सामने आया है, जिसमें किली पॉल को ‘अंजाम’ फिल्म के गाने ‘चने के खेत’ पर डांस करते हुए देखा जा सकता है. वीडियो में किली पॉल को अपने ट्रेडिशनल लुक में देखा जा सकता है. वहीं, माधुरी दीक्षित पीच साड़ी में कमाल की लग रही हैं.
View this post on Instagram
इन कंटेस्टेंट्स की वाइल्ड कार्ड एंट्री
झलक के मंच पर धीरज धूपर की छुट्टी हो गई है और अब दो कंटेस्टेंट्स की वाइल्ड कार्ड एंट्री हुई है. ये कंटेस्टेंट्स श्रीति झा (Sriti Jha) और निशांत भट्ट (Nishant Bhat) हैं, जो ‘खतरों के खिलाड़ी 12’ में नजर आ चुके हैं. वहीं, अपकमिंग एपिसोड में किली पॉल को झलक में देखने का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें
Abdu Rozik ने Tina Dutta से कही दिल की बात, धीरे-धीरे दोनों के बीच बढ़ रही है दोस्ती
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)