Jhalak Dikhhla Jaa 11: अब ‘झलक दिखला जा 11’ में थिरकते नजर आएंगे Aamir Ali, डांस रियलिटी शो के कंफर्म कंटेस्टेंट बनें एक्टर!
Jhalak Dikhhla Jaa 11: टीवी के मोस्ट पॉपुलर डांस रियलिटी शो ‘झलक दिखला जा 11’ जल्द ही शुरू होने वाला है. इसी के साथ इस शो के कंटेस्टेंट को लेकर भी चर्चा शुरू हो गई है.

Jhalak Dikhhla Jaa 11: 'झलक दिखला जा 10' की शानदार सफलता के बाद, मेकर्स अब सितारों से सजे डांस रियलिटी शो के 11वें एडिशन की तैयारी कर रहे हैं. इस रियलिटी शो के हर सीज़न में कईं फील्ड से सेलेब्स कोरियोग्राफर के साथ अपने बेहतरीन डांस मूव्स को परफॉर्म करते हैं. बेस्ट कोरियोग्राफर और डांसर की जोड़ी सीज़न की ट्रॉफी जीतती है और कैश प्राइज मनी की भी हकदार बनती है. अब, झलक दिखला जा 11 के लिए मेकर्स टॉप सेलेब्स से कॉन्टेक्ट कर रहे हैं. पॉपुलर एक्टर आमिर अली के भी शो में एंट्री करने की खबरें आ रही हैं.
आमिर अली ‘झलक दिखला जा 11’ के बने कंफर्म कंटेस्टेंट
‘झलक दिखला जा’ के सीजन 11 में शामिल होने वाले वाले एक सेलेब की कंफर्मेशन हो गई है. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक पॉपुलर एक्टर आमिर अली इस डांस रियलिटी शो का हिस्सा बनने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. रिपोर्ट के मुताबिक शो से जुड़े एक करीबी सूत्र ने पोर्टल को बताया कि आमिर के ‘झलक दिखला जा 11; का हिस्सा बनने की कंफर्मेशन हो गई है. आमिर मेकर्स के साथ चर्चा कर रहे थे और हाल ही में उनके कॉंट्रेक्ट को ऑफिशियल कर दिया गया था.
वहीं आमिर के साथ-साथ कॉमेडियन राजीव ठाकुर और पहलवान संगीता फोगाट को भी शो का हिस्सा बनने के लिए फाइनल किया गया है. फिलहाल मेकर्स द्वारा होस्ट को लॉक करने की प्रक्रिया जारी है.
View this post on Instagram
आमिर अली की प्रोफेशनल लाइफ
आमिर अली लंबे समय से इंडस्ट्री का हिस्सा रहे हैं और उन्होंने कईं हिट फिक्शनल और नॉन फिक्शनल शो में एक्टिंग की है. आमिर के कुछ शो में ‘कहानी घर घर की’, ‘वो रहने वाली महलों की’,’ एफ.आई.आर’, ‘होंगे जुदा ना हम’, ‘नवरंगी रे’ और कई अन्य शामिल हैं.
झलक दिखला जा 11में ये सेलेब्स आ सकते हैं नजर
पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक कि ईशा सिंह, अंजलि आनंद, सुरभि ज्योति और ट्विंकल अरोड़ा जैसी कई फेमस हस्तियों से झलक दिखला जा 11 में भाग लेने के लिए संपर्क किया गया है. डांस रियलिटी शो के निर्माता इनके अलावा, आयशा सिंह और उर्वशी ढोलकिया से भी बातचीत कर रहे हैं. वहीं शिवांगी जोशी, शिव ठाकरे, सुम्बुल तौकीर और मनीषा रानी की भी शो के लिए पुष्टि हो गई है.
ये भी पढ़ें-'फुकरे' और 'मिशन रानीगंज' के बीच बॉक्स ऑफिस पर कांटे की टक्कर, फिसड्डी रह गई भूमि की 'थैंक्यू फॉर कमिंग'
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

