Jhalak Dikhhla Jaa 11: झलक दिखलाजा 11 को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. शो में कई पॉपुलर स्टार्स ने एंट्री ली है. शो में शोएब इब्राहिम से लेकर आमिर अली तक ने हिस्सा लिया है.
ऐसी खबरें हैं कि एक्टर आमिर अली शो से एलिमिनेट होने वाले हैं. टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक, डांस रियलिटी शो से वो बाहर जाने वाले पहले कंटेस्टेंट हैं. एपिसोड के ऑनएयर होने से पहले ही उनके एलिमिनेशन की खबरें आ गई हैं. बता दें कि आमिर के एलिमिनेशन को लेकर ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुई है.
वहीं आमिर अली की FIR को-एक्टर और क्लोज फ्रेंड कविता कौशिक ने भी इन खबरों पर रिएक्ट किया है और आमिर के एलिमिनेशन को अनफेयर बताया है. उन्होंने कहा, 'ये सही नहीं है. वो बहुत हार्डवर्किंग और शानदार डांसर है. ये बहुत जल्दी है और उसे फेयर चांस भी नहीं मिला.'
बता दें कि आमिर ने अपनी पहली परफॉर्मेंस से जज अरशद वारसी को इंप्रेस किया था. अरशद ने कहा था, 'मैंने पहले भी आमिर को जज किया है इसीलिए मैं उसकी क्षमता जानता हूं. वो शो में बहुत आगे जाएंगे. आमिर तुम आज भी ऐसे लगते हो जैसे कि पहले लगते थे. तुम आदमी से अनिल कपूर होते जा रहे हो.'
आमिर के वर्क फ्रंट की बात करें तो वो टीवी के पॉपुलर एक्टर हैं. उन्होंने एक से बढ़कर एक शोज में काम किया है. वो साराभाई वर्सेज साराभाई, FIR, कहो ना याह है, नच बलिए 3, भास्कर भारती, द ट्रायल, ब्लैक विडोज, नवरंगी रे, सरोजिनी-एक नई पहल, पावर कपल, टशन-ए-इश्क जैसे शोज कर चुके हैं.
आमिर ने टीवी के अलावा फिल्मों में भी काम किया है. वो ये क्या हो रहा है?, अंजान, राख, आई हेट लव स्टोरीज, फराज जैसी फिल्मों में दिखे.