Jhalak Dikhhla Jaa 11 से ये कंटेस्टेंट हुआ बाहर, शो को मिले टॉप-5, जानें कब होगा फिनाले
Jhalak Dikhhla Jaa 11 Eliminated: डांस रिएलिटी शो झलक दिखला जा 11 को अब टॉप 5 कंटेस्टेंट्स मिल चुके हैं. इसके ग्रैंड फिनाले से ठीक दो हफ्ते पहले शिव ठाकरे शो से बाहर हो सकते हैं.

Jhalak Dikhhla Jaa 11 Eliminated: डांस रिएलिटी शो झलक दिखला जा 11 अपने अंतिम पड़ाव पर चल रहा है. 'झलक दिखला जा 11' को अपने टॉप 5 कंटेस्टेंट मिल चुके हैं. पिछले हफ्ते के टॉप 6 कंटेस्टेंट्स मनीषा रानी, शोएब इब्राहिम, शिव ठाकरे, अधिरजा साहनी, श्रीराम चंद्रा और धनश्री वर्मा रहे हैं लेकिन अब शो को टॉप-5 कंटेस्टेंट्स मिल चुके हैं. इसमें 5 सितारों के बीच ट्रॉफी के लिए घमासान डांस परफॉर्मेंस करेंगे.
रिएलिटी शो 'झलक दिखला जा 11' का ग्रेंड फिनाले अब दो हफ्तों के बाद होगा. खबर है कि इस हफ्ते शिव ठाकरे शो से बाहर हो गए हैं और इसके साथ ही शो के टॉप-5 कंटेस्टेंट फिनाले की लड़ाई लड़ेंगे. अब सभी कंटेस्टेंट्स एक से बढ़कर एक परफोर्मेंस देकर जीत की तरफ बढ़ेंगे.
'झलक दिखला जा 11' से शिव ठाकरे बाहर
शिव ठाकरे सेमी फिनाले से पहले ही शो से बाहर हो गए हैं. फैंस के लिए शिव ठाकरे का एलिमिनेशन से उनके फैंस को तगड़ा झटका लगा. शिव ठाकरे के एलिमिनेशन पर उनके फैंस काफी भड़के भी थे. शिव ठाकरे ने शुरुआत से बढ़िया परफोर्मेंस दी लेकिन अब फिनाले से लगभग दो हफ्ते पहले उन्हें बाहर जाना पड़ा. इसी के साथ 'झलक दिखला जा 11' को टॉप5 कंटेस्टेंट्स मिल गए हैं.
सोनी एंटरटेनमेंट के इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'आखिरी पड़ाव...एक आखिरी मौका जीत हासिल करने का, इस आखिरी घमासान में कौन उभर के आएगा.'
View this post on Instagram
'झलक दिखला जा 11' के टॉप-5 कंटेस्टेंट्स में मनीषा रानी, शोएब इब्राहिम, अधिराज सिन्हा, श्रीरामा चंद्रा और धनश्री वर्मा हैं. शिव ठाकरे के बाहर होने के बाद अब इस शो के फिनाले का इंतजार लोगों को है. बता दें,
कब होगा 'झलक दिखला जा 11' का ग्रेंड फिनाले?
डांस रिएलिटी शो झलक दिखला जा 11 का ग्रेंड फिनाले 2 मार्च को रखा गया है. फिनाले के लिए टॉप-5 मनीषा रानी, शोएब इब्राहिम, अधिराज सिन्हा, श्रीरामा चंद्रा और धनश्री वर्मा अपनी जी तोड़ मेहनत करेंगे और इस सीजन की ट्रॉफी हासिल करने की कोशिश करेंगे. फैंस भी अपने फेवरेट कंटेस्टेंट्स को भर-भरकर वोट्स देने में लग जाएंगे. ऐसे में झलक दिखला जा 11 की ट्रॉफी कौन लेकर जाएगा ये जानना दिलचस्प होगा.
यह भी पढ़ें: Shah Rukh Khan के पास हैं 17 मोबाइल फोन, फिर भी अपने जिगरी यार से नहीं करते बात, दोस्त ने किया खुलासा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

