Jhalak Dikhhla Jaa 11: डांस रियलिटी शो झलक दिखला जा 11 इन दिनों चर्चा में बना हुआ है. शो अपने आखिरी पड़ाव पर पहुंच गई है. जल्द ही शो का ग्रैंड फिनाले होने वाला है. वहीं, शो के अपने टॉप 5 कंटेस्टेंट्स भी मिल गए हैं. लेकिन इस बीच एक ऐसा कंटेस्टेंट शो से बाहर हो गया है जिसके बाद फैंस का तगड़ा झटका लगा है.
शो से आउट हुए शिव ठाकरे
दरअसल, शो के सेमी फिनाले से पहले ही शिव ठाकरे शो से बाहर हो गए हैं. शिव के शॉकिंग एलिमिनेशन से उनके फैंस को तगड़ा झटका लगा है. शिव ठाकरे के एलिमिनेशन पर उनके फैंस बुरी तरह भड़क गए हैं. फैंस मेकर्स पर अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं और उन पर बायस्ड होने के आरोप लगा रहे हैं.
शिव के एलिमिनेशन पर भड़के फैंस
एक फैन ने एक्स पर कमेंट करते हुए लिखा- इन सबने मिलकर एक गंदी राजनीति खेली है. लेकिन इसके बावजूद ये हंसते हुए शो से जा रहा है. शिव यहां के बाकी सभी कंटेस्टेट्ंस से ज्यादा डिजर्विंग था. वहीं, एक और फैन ने लिखा- मैं शिव को बिग बॉस से सपोर्ट करता आ रहा हूं. मैंने इनका स्ट्रगल देखा है. रिजेक्शन के बाद भी ट्राई करना. मनीषा रानी का फैन होने के नाते मुझे लगता है कि शिव को टॉप 5 में होना चाहिए था. एक अन्य फैन ने लिखा- सच कहूं तो से सबसे बायस्ड और सबसे गलत एविक्शन था. शिव फाइनलिस्ट बनना डिसर्व करता था.
शो को मिले टॉप 5 कंटेस्टेंट्स
इसी तरह कई फैन शिव ठाकरे के एलिमिनेशन पर अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं और मेकर्स पर भी पछपात का आरोप लगा रहे हैं . बता दें कि मनीषा रानी, धनाश्री वर्मा, शोएब इब्राहिम, अद्रिजा सिन्हा और श्रीराम चंद्र शो के टॉप 5 कंटेस्टेंट्स बन गए हैं. झलक दिखला जा 11 का ग्रैंड फिनाले 3 मार्च को होने वाला है. ऐसे में हर कोई अपने फेवरेट कंटेस्टेंट्स को भर-भर कर वोट करने में लगा हुआ है.
यह भी पढ़ें: सीन को डरावना बनाने के लिए प्योर वेजिटेरियन Adah Sharma को जब 'खानी पड़ी थी' बिल्ली! खुद बताया कितना डरावना था एक्सपीरियंस