Jhalak Dikhhla Jaa 11: डांस रियलिटी शो से टीवी पर वापसी करेंगी Hina Khan? एक्ट्रेस ने किया रिवील
Hina Khan: झलक दिखला जा 11 नवंबर से शुरू होने वाला है और रिपोर्ट्स के मुताबिक हिना खान डांस रियलिटी शो के साथ टेलीविजन पर वापसी करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं.
![Jhalak Dikhhla Jaa 11: डांस रियलिटी शो से टीवी पर वापसी करेंगी Hina Khan? एक्ट्रेस ने किया रिवील Jhalak Dikhhla Jaa 11 Hina Khan return to TV with dance reality show The actress revealed Jhalak Dikhhla Jaa 11: डांस रियलिटी शो से टीवी पर वापसी करेंगी Hina Khan? एक्ट्रेस ने किया रिवील](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/10/07/22a1e87c603e0b6eb4e396689aebeb8f1696691035469618_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Jhalak Dikhhla Jaa 11: झलक दिखला जा 11 जल्द ही शुरू होने वाला है. शो का टीज़र हाल ही में रिलीज़ हुआ और इस वजह से दर्शकों के बीच उत्साह का काफी बढ़ गया है. पांच साल के ब्रेक के बाद झलक दिखला जा 10 की वापसी हुई थी. इतने लंबे समय बाद वापसी के बावजूद भी इस शो को खूब प्यार मिला.
11 नवंबर से शुरू होने वाला है झलक दिखला जा 11
गुंजन सिन्हा ने झलक दिखला जा 10 जीता और रुबिना दिलैक शो की फर्स्ट रनरअप रहीं. झलक दिखला जा 11 अब हर तरफ चर्चा का विषय बना हुआ है. शो के कंटेस्टेंट को लेकर काफी कुछ कहा जा रहा है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, शिवांगी जोशी, शोएब इब्राहिम, सुम्बुल तौकीर खान, सुरभि चांदना, मनीषा रानी, उर्वशी ढोलकिया, शिव ठाकरे, डेजी शाह, फैसल शेख उर्फ मिस्टर फैसू, करुणा पांडे और अन्य को शो के लिए अप्रोच किया गया है.
झलक दिखला जा 11 का हिस्सा बनेंगी हिना खान?
अब, एक नया नाम एक फेमस टीवी स्टार का आया है जो झलक दिखला जा 11 का हिस्सा हो सकती हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक हिना खान झलक दिखला जा 11 में हिस्सा ले रही हैं. वह लंबे समय से टीवी से दूर हैं. वह फिल्मों और ओटीटी में बिजी थीं. अब, एक्ट्रेस कथित तौर पर झलक दिखला जा 11 के साथ टीवी पर वापस आ रही है.
View this post on Instagram
हिना खान स्क्रीन पर सबसे लोकप्रिय और पसंदीदा बहुओं में से एक होने से लेकर टीवी पर सबसे बेहतरीन रियलिटी शो स्टार्स में से एक होने तक, एक्ट्रेस हमेशा टीवी इंडस्ट्री की क्वीन रही हैं.
झलक दिखला जा 11 के जज?
शो के जज की बात करें तो माधुरी दीक्षित और करण जौहर हमेशा जज के तौर पर शो का हिस्सा रहे हैं लेकिन इस साल ये दोनों जज के तौर पर नहीं रहेंगे. रिपोर्ट्स के मुताबिक, डांस रियलिटी शो को जज करेंगी मलाइका अरोड़ा और फराह खान. अरशद वारसी भी झलक दिखला जा 11 में जज के रूप में छह साल बाद टीवी पर वापसी कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें: Aashka Goradia Baby Shower: आशका गोराडिया ने रखी बेबी शावर पार्टी, पति के साथ इस तरह से एन्जॉय करती दिखीं एक्ट्रेस
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)