Jhalak Dikhhla Jaa: 6 साल तक स्टोररूम में रहीं फराह खान, लंबे समय तक मलाइका के पास नहीं था खुद का घर, जजेस ने याद किए स्ट्रगल के दिन
Jhalak Dikhhla Jaa 11: एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा और फराह खान ने शो में अपने स्ट्रगल के दिनों और घरों के बारे में बात की. फराह ने बताया कि वो लंबे समय तक स्टोररूम में रही हैं.
Jhalak Dikhhla Jaa 11: झलक दिखला जा 11 इन दिनों काफी खबरों में हैं. शो में कंटेस्टेंट्स की परफॉर्मेंस की चर्चा में बनी हैं. शो में शोएब इब्राहिम से लेकर मनीषा रानी तक अपनी डांस परफॉर्मेंस से तहलका मचा रहे हैं. वहीं जजेस मलाइका अरोड़ा, फराह खान और अरशद वारसी भी शो में अपनी जर्नी के बारे में बताते रहते हैं. हाल ही में उन्होंने स्ट्रगल के दिनों और घरों के बारे में बात की.
स्टोररूम में रहीं फराह खान
फराह ने शो में कहा, 'सभी लोग ग्लैमर देखते हैं. लेकिन इसके पीछे स्ट्रगल भी है. साजिद और मैं 6 साल तक स्टोररूम में रहे हैं. वहां एक छोटा सा बाथरूम था. हमने वहां पैसेज में एक छोटा सा किचन बनाया था. जब आप इससे गुजरते हैं और फिर अब मैं जब घर जाती हूं और लाइट बंद होती है और अपने बड़े घर को देखती हूं तो मैं भगवान को शुक्रिया अदा करती हूं. अगर आप कड़ी मेहनत करते हैं तो भगवान आपको आपने जितना मांगे उससे ज्यादा देते हैं. बस कड़ी मेहनत करते रहिए और अच्छा काम करिए.'
मलाइका के पास नहीं था अपना घर
वहीं मलाइका अरोड़ा ने भी अपना स्ट्रगल बताया. उन्होंने कहा- ये ग्लैमर बहुत सारे स्ट्रगल के बाद मिला है. मुझे याद है कि हम किराये के घर में रहते थे. जितना मुझे याद है हमारे पास अपना घर नहीं था. हम अक्सर मजाक उड़ाया करते थे कि हम माचिस की डिब्बी में रहते हैं. मुझे याद है कि घर कितना छोटा था. अगर हम लोग घूमते थे तो ऐसा लगता था कि कोई हर्ट हो जाएगा. ये बहुत बहुत मुश्किल था. मैं हमेशा से सबसे पहले अपना घर चाहती थी.
पेरेंट्स बदलते थे लगातार घर-अरशद
वहीं अरशद वारसी ने बताया, 'बचपन में मैं होस्टल में रहता था. उस वक्त मेरे पेरेंट्स लगातार घर बदलते थे. मैं जब भी होस्टल से जाता था तो हमेशा नए घर में जाता था. मैं 10-12 साल का था. उस वक्त मुझे समझ नहीं आ रहा था कि क्या हो रहा है. पेरेंट्स कहते थए कि घर में रेनोवेशन चल रही है, इसीलिए अब यहां रहेंगे कुछ दिन. जब भी मैं होस्टल से जाता था तो घर का साइज छोटा हो जाता था. ये बहुत मुश्किल फेज था. मुझे लगता है कि ये फेज आपको बेहतर इंसान बनने में मदद करता है. हमें हमारे स्ट्रगल को लेकर खुश होना चाहिए.'
ये भी पढ़ें- अब शाहरुख खान करेंगे 'इंशाल्लाह', भंसाली की फिल्म में किंग खान की एंट्री कंफर्म