Jhalak Dikhhla Jaa 11: सड़कों पर लगे मनीषा रानी के पोस्टर्स, फैंस का प्यार देख इमोशनल हुईं एक्ट्रेस, दिखाई अपने डांस की स्ट्रगल जर्नी
Manisha Rani Poster: मनीषा रानी झलक दिखला जा 11 में नजर आ रही हैं. उनकी तगड़ी फैन फॉलोइंग है. झलक दिखला जा का उनको विनर बनाने के लिए फैंस भर-भर कर सपोर्ट कर रहे हैं.
![Jhalak Dikhhla Jaa 11: सड़कों पर लगे मनीषा रानी के पोस्टर्स, फैंस का प्यार देख इमोशनल हुईं एक्ट्रेस, दिखाई अपने डांस की स्ट्रगल जर्नी jhalak dikhhla jaa 11 manisha rani emotional poster in bihar road fans support Jhalak Dikhhla Jaa 11: सड़कों पर लगे मनीषा रानी के पोस्टर्स, फैंस का प्यार देख इमोशनल हुईं एक्ट्रेस, दिखाई अपने डांस की स्ट्रगल जर्नी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/28/e649e8b65bca43e6c698228237b165531709101566494587_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Manisha Rani Poster: झलक दिखाला जा 11 का विनर कौन बनेगा ये जानने के लिए फैंस बहुत एक्साइटेड हैं. फैंस अपने-अपने फेवरेट कंटेस्टेंट्स को वोट कर रहे हैं. इंफ्लुएंसर मनीषा रानी को भी फैंस भर-भरकर वोट्स कर रहे हैं. फैंस बिहार की सड़कों पर मनीषा रानी के पोस्टर्स लगा रहे हैं और मनीषा को सपोर्ट कर रहे हैं. फैंस का प्यार देखकर मनीषा रानी बहुत इमोशनल हो गई हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके सभी फैंस को थैंक्यू बोला है.
'मनीषा रानी जीतकर आना'
वहीं मनीषा ने एक और वीडियो शेयर किया है, इस वीडियो में मनीषा रानी बहुत सारे बच्चों के साथ नजर आ रही हैं. सभी बच्चे उन्हें शो जीतने के लिए बोल रहे हैं. इसके अलावा आगे वीडियो में मनीषा मंदिर जाकर आशीर्वाद लेती हैं. मनीषा अपने डांस की स्ट्रगल जर्नी भी दिखाती हैं.
मनीषा ने पोस्ट करके लिखा- मुझे नहीं पता मैं जीतूंगी या नहीं, लेकिन मैं दिल से जीतना चाहती हूं. क्योंकि ये जीत सिर्फ मेरी नहीं हमारी होगी. उन सारी लड़कियों की होगी जो कही न कहीं स्ट्रगल कर रही हैं और उन्हें मौका नहीं मिलता. उन सारी मीडिल क्लास फैमिली की होगी जो चाहकर भी अपने बच्चों को सपोर्ट नहीं कर पा रहे हैं. इस जीत से इन सबको एक उम्मीद मिलेगी की वो सब भी आगे बढ़ सकते हैं और अपने सपने पूरे कर सकते हैं. झलक दिखला जा जीतना मेरा सपना है और ये सिर्फ मेरा ही नहीं उन सभी का सपना है जो मुझसे जुड़े हुए हैं. मुझे मेरे लिए जीतना है क्योंकि मुझे पता है कि मैंने यहां तक पहुंचने के लिए कितनी मेहनत की है.
मनीषा ने फैंस को कहा थैंक्यू
एक और वीडियो मनीषा ने शेयर किया है, इसमें वो फैंस को थैंक्यू बोलती दिख रही हैं. उन्होंने लिखा- सभी को थैंक्यू. मेरे फैंस, मेरे दोस्त और मेरी फैमिली. आप लोगों ने बहुत मेहनत की है मेरे लिए. मैं दुनिया की सबसे लकी लड़की महसूस कर रही हूं. लव यू.
बता दें कि मनीषा ने शो में वाइल्ड कार्ड के तौर पर एंट्री ली थी. उन्होंने अपने डांस के टैलेंट से शो के फिनाले में जगह बनाई. शो में उन्हें शोएब इब्राहिम, धनश्री वर्मा, श्रीराम चंद्र और अद्रिजा सिन्हा टक्कर दे रहे हैं.
ये भी पढ़ें- क्रिसमस पर होगी आमिर खान की वापसी, 'सितारे जमीन पर' करेंगे रिलीज, शूटिंग हो चुकी है शुरू
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)