Jhalak Dikhhla Jaa 11: छैया छैया पर मलाइका के ठुमके से लेकर अंकिता लोखंडे के डांस मूव्स तक, पार्टी में हर किसी ने अपने अंदाज से लूटी महफिल
Jhalak Dikhhla Jaa 11 Grand Finale: 'झलक दिखाला जा 11' की ग्रैंड पार्टी हुई. इस पार्टी में मनीषा रानी, अंकिता लोखंडे से लेकर शोएब इब्राहिम और शिव ठाकरे समेत कई स्टार्स ने खूब एंजॉय किया.
![Jhalak Dikhhla Jaa 11: छैया छैया पर मलाइका के ठुमके से लेकर अंकिता लोखंडे के डांस मूव्स तक, पार्टी में हर किसी ने अपने अंदाज से लूटी महफिल Jhalak Dikhhla Jaa 11 party Shoaib Ibrahim dances with Malaika Arora Manisha Rani Shiv Thakare Ankita Lokhande fun filled night Jhalak Dikhhla Jaa 11: छैया छैया पर मलाइका के ठुमके से लेकर अंकिता लोखंडे के डांस मूव्स तक, पार्टी में हर किसी ने अपने अंदाज से लूटी महफिल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/02/a2e4c2a542cfc69e56d4a873699a60151709364074861618_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Jhalak Dikhhla Jaa 11: डांस रियलिटी शो 'झलक दिखाला जा 11' का सीजन अब खत्म होने जा रहा है. इस बीच शो के ग्रैंड फिनाले से पहले ही हर तरफ मनीषा रानी के जीतने की खबरें चल रही हैं. हालांकि आज यानि 2 मार्च को इस शो का ग्रैंड फिनाले होने वाला है, जिसमें विनर के नाम का खुलासा हो जाएगा.
छैया छैया गाने पर मलाइका ने लगाए ठुमके
इसी बीच 'झलक दिखाला जा 11' की ग्रैंड पार्टी हुई. इस पार्टी में मनीषा रानी, अंकिता लोखंडे से लेकर शोएब इब्राहिम और शिव ठाकरे समेत कई स्टार्स ने खूब एंजॉय किया. इस पार्टी में सबसे ज्यादा जो लाइमलाइट में रहीं वो थी शो की जज और बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा की डांस परफॉर्मेंस. सबकी नजरें मलाइका के मूव्स पर ही थम गईं.
View this post on Instagram
वहीं ग्रैंड फिनाले से पहले शो की जज फराह खान ने पार्टी होस्ट की. इस पार्टी में अंकिता लोखंडे, शोएब इब्राहिम से लेकर शिव ठाकरे, मनीषा रानी और विक्की जैन, अरशद वारसी तक दिखे. पार्टी की झलक फराह ने अपने इंस्टाग्राम पर दिखाई है. इस वीडियो में मलाइका अपने 'छैया छैया' पर धुआंधार डांस करती दिख रही हैं, वहीं उनके साथ शोएब इब्राहिम भी डांस कर रहे हैं.
अंकिता लोखंडे ने दी जबरदस्त परफॉर्मेंस
इसके अलावा 'झलक दिखलाजा 11' की पार्टी में 'आंख मारे' गाने पर ऋत्विक, अली, अरशद वारसी ने भी जमकर डांस किया. साथ ही अंकिता लोखंडे ने निशांत भट्ट के साथ 'लैला' गाने पर जबरदस्त परफॉर्मेंस दी. मनीषा रानी ने इस पार्टी के कई फोटोज अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किए है.
View this post on Instagram
बता दें कि ऐसी लगातार अफवाह है कि 'बिग बॉस ओटीटी 2' की मनीषा रानी ने 'झलक दिखलाजा 11' की ट्रॉफी जीत ली है. मनीषा की ट्रॉफी के साथ कुछ फोटोज भी इंटरनेट पर लीक हुई हैं. हालांकि मेकर्स ने अभी तक इसे लेकर कोई ऐलान नहीं किया है.
यह भी पढ़ें: Jhalak Dikhhla Jaa 11: मनीषा रानी ने अपने शानदार मूव्स से ग्रैंड फिनाले के डांस फ्लोर पर मचाया तहलका, देखें वीडियो
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)