Jhalak Dikhhla Jaa 11: मनीषा रानी के 'टिप-टिप बरसा पर पानी' डांस की मुरीद हुईं रवीना टंडन, तारीफ में बोलीं- 'आपने हमारे दिल को छू लिया...'
Jhalak Dikhhla Jaa 11: शो में बिग बॉस ओटीटी 2 फेम मनीषा रानी भी बतोर वाइल्ड कार्ड एंट्री मार चुकी हैं. पहले दिन से ही वो अपने डांस से जजेस को इंप्रेस कर रही हैं. इस बार उन्होंने कुछ ऐसा ही किया है.
Jhalak Dikhhla Jaa 11: टीवी का पॉपुलर शो झलक दिखला जा 11 दर्शकों को खूब एंटरटेन कर रहा है. शो में एक से बढ़कर एक सेलेब्स अपने डांस से जजेस और ऑडियंस का दिल जीत रहे हैं. हर हफ्ते शो में अलग-अलग थीम देखने को मिलती है. शो का ये हफ्ता रवीना टंडन स्पेशल होने वाला है. सभी कंटेस्टेंट्स एक्ट्रेस के गानों पर ही परफॉर्मेंस देने वाले हैं.
शो में बिग बॉस ओटीटी 2 फेम मनीषा रानी भी बतोर वाइल्ड कार्ड एंट्री मार चुकी हैं. पहले ही दिन उन्होंने अपने डांस से जजेस को काफी इंप्रेस किया था. वहीं, एक बार फिर मनीषा ने अपने जबरदस्त परफॉर्मेंस से जजेस का दिल जीत लिया है.
टिप-टिप बरसा पानी पर मनीषा रानी की धमाकेदार परफॉर्मेंस
जी हां, रवीना टंडन स्पेशल वीक में मनीषा रानी ने उनके सबसे ज्यादा पॉपुलर गाने टिप-टिप बरसा पानी पर धमाकेदार परफॉर्मेंस दी है. मनीषा ने अपने कोरियोग्राफर आशुतोष पवार के साथ काफी धमाकेदार परफोर्मेंस दी है, जिसे देखने को बाद कर कोई उनकी तारीफ कर रहा है. जज फराह खान ने मनीषा की तारीफ करते हुए कहा- मुझे नहीं लगता था कि रवीना के सिवा कोई भी इसे इतना अच्छा कर सकता है. लेकिन आपने अपने इस स्टाइल में बहुत अच्छा किया. आप एक बहुत ही बढ़िया डांसर है.
View this post on Instagram
वहीं, मलाइका अरोड़ा ने मनीषा रानी ने के लिए कहा कि- Wow मनीषा आप तो दिलों की रानी हैं. आपका सोलो पार्ट काफी बढिया था. ऐसा लग रहा था कि आपको किसी की भी परवाह नहीं है. आपने अपने डांस को काफी एंजॉय किया. सोचिए हमने आपके डांस को कितना एंजॉय किया होगा.
रवीना टंडन ने की मनीषा की तारीफ
इसके बाद रवीना टंडन ने मनीषा की तारीफ में कसीदे पढें. उनके खुद के गाने पर मनीषा का डांस रवीना का काफी पसंद आया है. उन्होंने कहा कि- जब से मैं आपकी परफॉर्मेंस देखती आ रही हूं मुझे यही फील हुआ है कि आप एक बहुत ही जेन्यून पर्सन हैं. आपकी परफॉर्मेंस में मुझे बहुत ओनस्टी दिखती है. आपके इस परफोर्मेंस ने हमारे दिल को छू लिया है. कोरियोग्राफर के बारे में बात करते हुए एक्ट्रेस बोलीं- आपने बहुत अच्छा काम किया है...ये बहुत-बहुत -बहुत ही अच्छा था.
यह भी पढ़ें: सुपरस्टार ने मेट्रो में मुंह छिपाकर आम लोगों की तरह किया सफर, फिर भी फैंस ने लिया पहचान , देखें वीडियो