Jhalak Dikhhla Jaa 11: शिव ठाकरे आज टीवी की दुनिया का जाना-पहचाना नाम हैं. उनकी तगड़ी फैन फॉलोइंग हैं. वो बिग बॉस मराठी के विनर रहे और बिग बॉस 16 में भी उन्हें काफी पसंद किया गया. उन्होंने काफी सूझबूझ के साथ बिग बॉस 16 का गेम खेला इसके बाद खतरों के खिलाड़ी में उन्होंने अपनी स्ट्रॉन्ग साइड दिखाई. शिव को इंडस्ट्री में नेम-फेम पाने के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ी. 


उन्होंने झलक दिखला जा के मंच पर अपना स्ट्रगल शेयर किया. शिव ने कहा, 'मैं खुश हूं कि मुझे एक के बाद एक शो मिल रहे हैं. मैं लकी फील करता हूं कि मैंने एक साल में तीन बड़े रियलिटी शोज में हिस्सा लिया. इसके बाद भी मेरे कई प्लान्स हैं. मैं नए शोज और अवसरों की उम्मीद कर रहा हूं.'


शिव ठाकरे के स्ट्रगल के दिन


आगे शिव ने कहा, 'हम मिडिल क्लास फैमिली से आते हैं, जहां आपको एडजस्ट करना पड़ता है और जिंदगी जीनी पड़ती है. मेरे पीछे मेरी मां का हाथ है. उन्होंने मुझे बड़े सपने देखना, कड़ी मेहनत करना और हिम्मत न हारना सिखाया.'


पैसे कमाने के लिए बेचे दूध के पैकेट


'मैं शुरुआत में एक्स्ट्रा पैसे कमाने के लिए दूध के पैकेट बेचता था, न्यूजपेपर बांटता था. जब मैं ऑडिशन के लिए मुंबई आया तो तब मेरे पास केवल 3000 रुपये थे. जिसमें से ज्यादातर पैसे ट्रैवल में खर्च हो जाते थे. उन दिनों में डांस की ट्रेनिंग लेना चाहता था लेकिन उसके लिए मेरे पास पैसे नहीं थे.'



बता दें कि झलक के मंच पर शिव के डांस को पसंद किया जा रहा है. जजेस ने भी उनके एक्ट की तारीफ की और फीडबैक दिया. 


ये भी पढ़ें- Open Theatre खोलने की तैयारी कर रहे Salman Khan? ड्रीम प्रोजेक्ट को लेकर भाईजान ने कही ये बात


खेलें इलेक्शन का फैंटेसी गेम, जीतें 10,000 तक के गैजेट्स 🏆
*T&C Apply