झलक दिखला जा 11 फेम Shoaib Ibrahim ने शेयर की परफेक्ट फैमिली फोटो, पत्नी दीपिका कक्कड़ के लिए लिखा खास मैसेज
Shoaib Ibrahim Family Pic: शोएब इब्राहिम ने फैमिली फोटो शेयर की है. उन्होंने फोटो शेयर करते हुए एक खास मैसेज भी लिखा है. सोशल मीडिया पर शोएब की ये पोस्ट वायरल है.
Shoaib Ibrahim Family Pic: एक्टर शोएब इब्राहिम इन दिनों डांस रियलिटी शो झलक दिखला जा में नजर आ रहे हैं. इस शो में वो अपने डांस से फैंस को काफी इंप्रेस कर रहे हैं. शोएब सोशल मीडिया पर भी खासी एक्टिव हैं. हाल ही में एक्टर ने एक फैमिली फोटो शेयर की है. इस फोटो में वो पत्नी दीपिका कक्कड़ और बेटा रुहान के साथ नजर आ रहे हैं. सोशल मीडिया फोटो वायरल है.
शोएब इब्राहिम ने शेयर की फैमिली फोटो
शोएब ने ये फोटो शेयर करते हुए खास मैसेज भी लिखा है- जितनी भी मेरी जिंदगी बस लिख दी तेरे नाम. इसी के साथ शोएब ने हार्ट इमोजी भी बनाया. फैंस उनकी फोटो पर खूब प्यार लुटा रहे हैं.
फोटो में शोएब ने ब्लैक कलर का आउटफिट कैरी किया है. वहीं दीपिका ने प्रिंटेड सूट कैरी किया है. दीपिका इस सूट में बेहद सुंदर लग रही हैं. वहीं रुहान येलो और ब्लू कलर के आउटफिट में क्यूट लग रहे हैं.
झलक की कास्ट के लिए दीपिका ने बनाई बिरयानी
बता दें कि शोएब इब्राहिम और दीपिका कक्कड़ यूट्यूब पर व्लॉग के जरिए फैंस को अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़ी अपडेट देते रहते हैं. शोएब जहां झलक दिखला जा में बिजी हैं. वहीं दीपिका ने काम से ब्रेक लिया हुआ है और पूरा ध्यान बेटे रुहान की परवरिश में दे रही हैं. वो अपना ज्यादा से ज्यादा वक्त रुहान के साथ बिताती हैं.
इसके अलावा दीपिका को कुकिंग का भी काफी शौक है. हाल ही में दीपिका ने झलक दिखला जा की कास्ट एंड क्रू के लिए 20 किलो बिरयानी बनाई थी. उन्होंने यूट्यूब पर बिरयानी की पूरी रेसिपी भी शेयर की थी.