Jhalak Dikhhla Jaa 11 में हारने के बाद इस चीज को सबसे ज्यादा मिस करेंगे शोएब इब्राहिम, बोले- 'शो जीतना चाहता था...'
Jhalak Dikhhla Jaa 11: शोएब ने बताया कि वह शो जीतना चाहते थे, लेकिन उन्होंने इस नतीजे को भगवान की इच्छा मानकर स्वीकार कर लिया है, क्योंकि उनके अनुसार, जो कुछ भी होता है वह भगवान का प्लान होता है.
![Jhalak Dikhhla Jaa 11 में हारने के बाद इस चीज को सबसे ज्यादा मिस करेंगे शोएब इब्राहिम, बोले- 'शो जीतना चाहता था...' Jhalak Dikhhla Jaa 11 Shoaib Ibrahim miss the most from the dance reality show dipika kakar husband shared Jhalak Dikhhla Jaa 11 में हारने के बाद इस चीज को सबसे ज्यादा मिस करेंगे शोएब इब्राहिम, बोले- 'शो जीतना चाहता था...'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/05/10ed468ca292beb01c48d4f5074317301709626669099618_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Shoaib Ibrahim: टीवी की मोस्ट पॉपुलर एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ के पति शोएब इब्राहिम का हाल ही में झलक दिखला जा 11 की ट्रॉफी जीतने का सपना टूट गया. अच्छी-खासी फैन फॉलोइंग, जबरदस्त बस और पूरी इब्राहिम फैमिली के जोर लगाने के बाद भी शोएब को हार का सामना करना पड़ा और इस डांस रियलिटी शो की विनर बिहार की मनीषा रानी बन गईं.
इस चीज को सबसे ज्यादा मिस करेंगे शोएब इब्राहिम
बता दें कि झलक दिखला जा 11 में शोएब इब्राहिम सेकंड रनर अप रहे. शो में हार के बाद शोएब का रिएक्शन सामने आया है. 'ससुराल सिमर का' फेम एक्टर ने हाल ही में बताया कि झलक दिखला जा 11 में वह कौन सी चीज सबसे ज्यादा मिस करेंगे. शोएब इब्राहिम टीवी एक्टर होने के साथ-साथ यूट्यूब पर भी एक जाना-माना नाम हैं. वह अक्सर व्लॉग में अपनी पर्सनल लाइफ फैंस के साथ शेयर करते हुए नजर आते हैं.
View this post on Instagram
लेटेस्ट व्लॉग में शोएब ने बताया कि 'वह शो जीतना चाहते थे, लेकिन उन्होंने इस नतीजे को भगवान की इच्छा मानकर स्वीकार कर लिया है, क्योंकि उनके अनुसार, जो कुछ भी होता है वह भगवान का प्लान होता है और उन्हें भगवान पर पूरा भरोसा है. एक्टर ने खुलासा किया कि जब उन्होंने अपनी पहली रिहर्सल शुरू की, तो उन्हें कई चुनौतियों का सामना करना पड़ा.
'डांस रिहर्सल में पसीना बहाना बहुत याद आएगा'
शोएब ने कहा कि 'अब जब शो खत्म हो गया है तो उन्हें हर दिन फिल्मिस्तान स्टूडियो जाना और डांस रिहर्सल में पसीना बहाना बहुत याद आएगा'. उन्होंने कहा कि 'झलक दिखला जा 11' में उनका सफर खूबसूरत था और वह अपने कोरियोग्राफर के साथ हमेशा कॉन्टैक्ट में रहेंगे.
View this post on Instagram
दीपिका कक्कड़ के पति ने ये भी बताया कि वह जल्द ही अपने घर मौदहा जाएंगे, क्योंकि वहां के लोगों ने भारी संख्या में उन्हें वोट किया है और वह कम से कम अपने घर जाकर उन्हें धन्यवाद तो दे ही सकते हैं.
यह भी पढ़ें: मुनव्वर फारूकी की एक्स गर्लफ्रेंड आयशा खान को डेट कर रहे हैं अभिषेक कुमार! सामने आई दोनों की कोजी फोटोज
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)