Shoaib Ibrahim First Show: एक्टर शोएब इब्राहिम आज किसी पहचान के मोहताज नहीं है. वो धीरे-धीरे अपनी करियर जर्नी में आगे बढ़ रहे हैं. हाल ही में वो फैजल शेख के शो में नजर आए. यहां शोएब ने बताया कि उन्हें पहला शो कैसे मिला था.


मां का सपना पूरा करना चाहते थे शोएब


जब फैजल ने शोएब की जर्नी के बारे में पूछा तो उन्होंने बताया कि वो सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग कर रहे थे. लेकिन  वो अपनी मां के सपने को पूरा करना चाहते थे. 


शोएब ने कहा कि उनकी मां उन्हें सिंगर बनते देखना चाहती थीं. हालांकि, ये उनके लिए काफी मुश्किल था. इसीलिए उन्होंने मॉडलिंग करियर में किस्मत आजमाने की कोशिश की. इसके बाद फिर उन्होंने एक्टिंग करियर में स्विच किया. एक्टर ने इसी के साथ ये भी बताया कि कैसे उन्हें पहला शो मिला.


पहले ऑडिशन से हुए बाहर


शोएब ने बताया कि उन्हें सबसे पहला ऑडिशन ये रिश्ता क्या कहलाता है के लिए दिया था. हालांकि, इस ऑडिशन से उन्हें बाहर निकाल दिया गया था, जिसकी वजह से वो टूट गए थे. इसके बाद शोएब ने अपने पिता से कहा कि वो वो इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी करेंगे और फिर संघर्ष करने के लिए मुंबई चले जाएंगे. 






फिर शोएब ने बताया कि जब वो इंजीनियरिंग के 6th सेमेस्टर में थे तो उन्हें जिम के मालिक का कॉल आया था, जिसने उन्हें ऑडिशन के लिए एक दोस्त के स्टूडियो जाने के लिए कहा था. लेकिन तब तक शोएब फेलियर से थक चुके थे और उन्होंने इस मैसेज को इग्नोर कर दिया था. फिर एक हफ्ते बाद उन्हें फिर कॉल आया और पूछा कि तुम गए क्यों नहीं? तो शोएब ने कहा- भाई अब नहीं अब थक गया हूं.  लेकिन उन्होंने शोएब को एक बार जाने के लिए कहा.


जब मिला पहला शो


फिर शोएब ऑडिशन के लिए गए और वहां डायरेक्टर ने ऑडिशन के बाद कहा कि वो उन्हें कॉल करेंगे. एक महीने बाद शोएब को रहना है तेरी पलकों की छांव में कॉल आया. उन्होंने उसे मुंबई आने के लिए कहा. उस वक्त शोएब की फैमिली की फाइनेंशियल सिचुएशन ज्यादा अच्छी नहीं थी. तो वो लोग प्लेन की जगह ट्रेन से गए. उन्हें कंफर्म टिकट नहीं मिला था, तो वो खड़े होकर मंबई गए.


ये भी पढ़ें- Bhaiyya Ji Box Office Collection Day 2: दूसरे दिन 'भैया जी' ने की खूब कमाई! मनोज बाजपेयी ने तोड़ा 'लापता लेडीज' का रिकॉर्ड