'झलक दिखला जा 11' की विनर मनीषा रानी बनीं करोड़पति! बिहार में एक्ट्रेस ने खरीदा अपना ड्रीमी हाउस
Jhalak Dikhhla Jaa 11: बिग बॉस ओटीटी 2 फेम और 'झलक दिखला जा 11' की विनर मनीषा रानी ने हाल ही में बिहार में प्रॉपर्टी खरीद ली है. व्लॉग में मनीषा ने बताया कि इस प्रॉपर्टी की कीमत करोड़ों में है.

Manisha Rani: डांस रियलिटी शो 'झलक दिखला जा 11' की विनर मनीषा रानी लगातार अपनी लाइफ में सक्सेस हासिल कर रही हैं. आज मनीषा किसी भी पहचान की मोहताज नहीं है. उन्होंने अपने दम और मेहनत से ये मुकाम हासिल किया है. हाल ही में मनीषा ने बिहार में जमीन खरीदकर करोड़पति बनकर अपना सपना पूरा किया.
करोड़ों की मालकिन बनीं मनीषा रानी
उन्होंने व्लॉग में फैंस को बताया कि ये जमीन खरीदना उनके लिए एक सपने के सच होने जैसा है. मनीषा ने फैंस को बताया कि 'हमने अपनी जमीन को खरीदने के लिए रजिस्ट्री भी करा ली है. और आज मेरे लिए एक बहुत ही खास सुबह है. क्योंकि आज मैंने पहली बार अपनी मेहनत की कमाई से बिहार में जमीन ली है और मैं बहुत खुश हूं.'
View this post on Instagram
मनीषा रानी ने कहा, 'अपनी मेहनत की कमाई से घर खरीदने का सपना हर किसी का होता है और आज आखिरकार आपकी मनीषा रानी ने बिहार में प्रॉपर्टी खरीद ली है. तो हमारा सारा सरकारी काम हो चुका है और अब हम जमीन देखने जाएंगे. सच कहूं तो मैंने अभी तक ज़मीन नहीं देखी है. मेरे पिता ने हर चीज का ख्याल रखा है. मैंने 2.5 कट्ठा जमीन खरीदी है. मैं अब करोड़पति बन गई हूं.'
बिहार में एक्ट्रेस ने खरीदा अपना ड्रीमी हाउस
बता दें कि मनीषा ने बिग बॉस ओटीटी 2 से लोकप्रियता हासिल की और फिर झलक दिखला जा 11 की ट्रॉफी जीती. उन्होंने शो में वाइल्ड कार्ड एंट्री ली थी. मनीषा ने अपने डांस से फैंस और जजेस को इंप्रेस किया और खूब वोट्स बटोरे. उन्होंने ट्रॉफी के साथ-साथ 30 लाख रुपये का नकद पुरस्कार भी जीता था. मनीषा को टिकटॉक से फेम मिला था. उन्होंने भोजपुरी इंडस्ट्री से लेकर टीवी तक में काम किया है.
यह भी पढ़ें: 'अनुपमा' बनने के लिए रुपाली गांगुली ने पीएम नरेंद्र मोदी से ली थी ये मदद? एक्ट्रेस ने किया खुलासा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

