घुटने में लगी चोट, दर्द के बावजूद Manisha Rani ने पट्टी बांधकर किया डांस, ऐसे बनीं झलक दिखला जा 11 की विनर
Manisha Rani Knee Injury: मनीषा रानी झलक दिखला जा की विनर बनी हैं. शो जीतने के लिए मनीषा रानी ने कड़ी मेहनत की. उन्होंने चोट लगने के बावजूद परफॉर्म किया.
![घुटने में लगी चोट, दर्द के बावजूद Manisha Rani ने पट्टी बांधकर किया डांस, ऐसे बनीं झलक दिखला जा 11 की विनर Jhalak Dikhhla Jaa 11 winner Manisha Rani knee injury finale episode performance घुटने में लगी चोट, दर्द के बावजूद Manisha Rani ने पट्टी बांधकर किया डांस, ऐसे बनीं झलक दिखला जा 11 की विनर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/06/dced7b73e915f7d04096cdc16bddb6dc1709707338205587_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Manisha Rani Knee Injury: झलक दिखला जा 11 काफी चर्चा में रहा. शो में टीवी इंडस्ट्री के कई पॉपुलर स्टार्स नजर आए. सोशल मीडिया सेंसेशन मनीषा रानी विनर बनीं. मनीषा रानी ने शो में वाइल्ड कार्ड एंट्री ली थी और अपने डांस के टैलेंट से जजेस और फैंस का दिल जीता. मनीषा को फैंस ने भर-भरकर वोट्स भी दिए.
चोट लगने के बावजूद मनीषा ने किया डांस
मनीषा की परफॉर्मेंस ने काफी इंप्रेस किया. मनीषा ने शो जीतेन के लिए कड़ी मेहनत की और उन्होंने घुटने में चोट लगने के बावजूद भी परफॉर्म किया था.
टाइम्स नाऊ डिजिटल से बातचीत में मनीषा रानी के कोरियोग्राफर आशुतोष पवार ने बताया कि मनीषा के घुटने में बहुत बुरी चोट लगी थी और इस वजह से आशुतोष काफी घबरा गए थे कि मनीषा परफॉर्म कैसे करेंगी. लेकिन मनीषा ने हिम्मत नहीं हारी और जबरदस्त तरीके से परफॉर्म किया. इसी बीच मनीषा ने कहा- मैंने घुटने में पट्टी बांधकर डांस किया. मेरे घुटने में सूजन थी लेकिन फिर मैंने सोचा कि ये फिनाले परफॉर्मेंस है और मुझे ये करना ही होगा. दर्द ही होगा, चोट ही लगेगी लेकिन कर लेंगे.
बता दें कि मनीषा रानी आज पॉपुलर नाम हैं. लेकिन उन्होंने अपनी पहचान बनाने के लिए बहुत मेहनत की है. उन्होंने बहुत स्ट्रगल देखा है. मनीषा ने टिक टॉक से जर्नी शुरू की थी. टिक टॉक पर मनीषा के वीडियोज को फैंस ने खूब पसंद किया. मनीषा की तगड़ी फैन फॉलोइंग हो गई थी. मनीषा ने बिग बॉस ओटीटी 2 में भी हिस्सा लिया था. इस शो ने मनीषा के करियर को ऊचांईयों पर पहुंचाया.
बिग बॉस ओटीटी 2 के बारे में बात करते हुए मनीषा ने कहा था- बिग बॉस ओटीटी 2 के बाद बहुत इंटरेस्टिंग रहा सबकुछ लाइफ में. मेरी लाइफ बहुत बदल गई है. जो बिग बॉस ओटीटी 2 जीतने की ख्वाहिश अधूरी थी, हम रनरअप बन गए थे पर उसमें भी खुश थे क्योंकि लोगों का प्यार मिला. लेकिन अभी झलक दिखला जा 11 के विनर बन गई हूं तो खुशी डबल हो गई है. मेरी खुशी का कोई ठिकाना नहीं है.
ये भी पढ़ें- बचपन की तस्वीरें शेयर कर खुशी कपूर ने Janhvi Kapoor को बर्थडे किया विश, बहन को बताया अपना सबसे बड़ा 'चियर लीडर'
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)