Jhalak Dikhhla Ja 11 Winner: झलक दिखला जा 11 के विनर को प्राइज में क्या-क्या मिलेगा? शो के ग्रैंड फिनाले के बारे में यहां जानें पूरी डिटेल
Jhalak Dikhla Ja 11 Grand Finale: 'झलक दिखला जा 11' के 11वें सीजन को विनर मिल गया है. कहा जा रहा है कि मनीषा रानी इस शो की विनर बन गई हैं. हालांकि अभी इसका कोई भी ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुआ है.
![Jhalak Dikhhla Ja 11 Winner: झलक दिखला जा 11 के विनर को प्राइज में क्या-क्या मिलेगा? शो के ग्रैंड फिनाले के बारे में यहां जानें पूरी डिटेल Jhalak Dikhla Ja 11 Grand Finale where to watch prize money manisha rani shoaib ibrahim and other details Jhalak Dikhhla Ja 11 Winner: झलक दिखला जा 11 के विनर को प्राइज में क्या-क्या मिलेगा? शो के ग्रैंड फिनाले के बारे में यहां जानें पूरी डिटेल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/02/9ba6051265797810db339f256205fe8b1709366275883618_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Jhalak Dikhla Ja 11: डांस रियलिटी शो 'झलक दिखला जा 11' इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है. आज यानी 2 मार्च को इस शो का ग्रैंड फिनाले होने वाला है. साथ ही आज झलक के ग्रैंड फिनाले में आज विनर के नाम का भी खुलासा हो जाएगा. टॉप 5 फाइनलिस्ट में मनीषा रानी, शोएब इब्राहिम, श्रीराम चंद्रा, अद्रिजा सिन्हा और धनश्री वर्मा का नाम शामिल है.
मनीषा रानी बनीं डांस रियलिटी शो की विजेता?
रिपोर्ट्स की मानें तो 'झलक दिखला जा 11' के 11वें सीजन को विनर मिल गया है. कहा जा रहा है कि मनीषा रानी इस शो की विनर बन गई हैं. उन्होंने धनश्री वर्मा, शोएब इब्राहिम, श्री राम चंद्रा और अधिरजा साहनी को पछाड़कर झलक की ट्रॉफी अपने नाम कर ली है. हालांकि अभी इसका कोई भी ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुआ है. शो के विनर का नाम 2 मार्च को होना है.
झलक दिखला जा 11 के विनर को प्राइज में क्या-क्या मिलेगा?
बता दें कि 'झलक दिखला जा 11' के विनर को ट्रॉफी के साथ-साथ सोनी टीवी की तरफ से 25 लाख रुपये की राशि दी जाएगी. इसके अलावा पैसे और ट्रॉफी के साथ साथ विजेता को अबू धाबी की फ्री टूर भी गिफ्ट की जाएगी. झलक के ग्रैंड फिनाले को 2 मार्च 2024 को रात 8 बजे से 12 बजे तक देख सकेंगे. वहीं इस शो के जज मलाइका अरोड़ा, फराह खान और अरशद वारसी शो के विनर का अनाउंसमेंट करेंगे.
View this post on Instagram
'झलक दिखला जा 11' का ग्रैंड फिनाले दो दिन तक चलने की उम्मीद है. साथ ही इसे आप टीवी पर सोनी टीवी चैनल पर देख सकते हैं. अगर टीवी के अलावा फोन पर आप देखना चाहते हैं तो इसे सब्सक्रिप्शन के साथ सोनी लिव ऐप पर देख सकते हैं.
मनीषा रानी ने डांस से जीता सबका दिल
बात करें मनीषा रानी की तो 'झलक दिखला जा 11' में अपने डांस और बेहतरीन परफॉर्मेंस से मनीषा ने दर्शकों के साथ-साथ जज को भी काफी इंप्रेस किया है. मनीषा ने इस शो में एंटरटेनमेंट का भी काफी तड़का लगाया है. डांस रियलिटी शो से पहले मनीषा बिग बॉस ओटीटी 2 में नजर आ चुकी हैं. मनीषा की सोशल मीडिया पर अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है. साथ ही मनीषा ने अपने करियर की शुरुआत डांसर के तौर पर ही की थी.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)