'झलक दिखला जा 9' की विनर तेरिया बॉलीवुड के लिए हैं उत्साहित
नई दिल्ली: टेलीविजन रियलिटी शो 'झलक दिखला जा 9' के मंच पर जीत हासिल कर चुकी नेपाल की 14 साल तेरिया मागर का कहना है कि अब वह बॉलीवुड में अपनी किस्मत आजमाना चाहती हैं और उनका सपना अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा के साथ काम करने का है. इससे पहले उन्होंने 'डांस इंडिया डांस लिटिल मास्टर्स' पर भी बाजी मारी थी.
तेरिया शनिवार रात डांस रियलिटी शो की विजेता घोषित हुईं. उन्होंने सलमान युसुफ खान और शांतनु माहेश्वरी को हराकर ट्रॉफी और 30 लाख रुपये जीते. सलमान को पहला रनर-अप और शांतनु को दूसरा रनर-अप घोषित किया गया.
तेरिया ने कहा, "मुझे नहीं पता कि इसके बाद मैं क्या करूंगी? लेकिन मैं बॉलीवुड से जुड़ना चाहूंगी. मैं टीवी पर बॉलीवुड फिल्में देखकर बड़ी हुई हूं. अगर मुझे मौका मिलता है, तो निश्चित तौर पर मैं कोशिश जरूर करूंगी."
बॉलीवुड में प्रेरणा के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, "सोनाक्षी सिन्हा के भाव मुझे बहुत प्रेरित करते हैं. वह बहुत खूबसूरत हैं. मैं उनके साथ काम करना चाहती हूं."
फिलहाल वह अपनी परीक्षा की तैयारी में जुटी हैं. शो में जीत के बारे में उन्होंने कहा, "मुझे जीत की उम्मीद नहीं थी, क्योंकि सलमान और शांतनु भैया के साथ प्रतिस्पर्धा थी. वे बेहतरीन डांसर हैं."