Jhalak Dikhla Jaa 10: कपिल शर्मा की 'दादी' ने झलक दिखला जा 10 में मारी धमाकेदार एंट्री, देखिए जबरदस्त प्रोमो वीडियो
Jhalak Dikhla Jaa 10 New Promo: झलक दिखला जा सीजन 10 करीब पांच साल के बाद टीवी पर वापसी कर रहा है. शो में टीवी की कई जानी-मानी हस्तियां अपने बेहतरीन डांस मूव्स दिखाती नजर आएंगी.=
Jhalak Dikhla Jaa 10 Promo Out: टीवी के डांस रियलिटी शो 'झलक दिखला जा' अपने 10वें सीजन के साथ जल्द ही छोटे परदे पर लौट रहा है. कलर्स चैनल के सोशल मीडिया हैंडल पर लगातार शो के मजेदार प्रोमो जारी किए जा रहे हैं. हाल में शो के दो नये प्रोमो जारी हैं, कपिल शर्मा की 'दादी' ने झलक दिखला जा 10 में धमाकेदार एंट्री मारी है. झलक दिखला जा सीजन 10 में कॉमेडियन और एक्टर अली असगर के कंटेस्टेंट बनने की पुष्टि हो गई है.
इस बार झलक दिखला जा (Jhalak Dikhla Jaa) में टीवी की कई प्रसिद्ध हस्तियां नजर आएंगी. शो जल्द कलर्स टीवी पर आएगा. फिलहाल शो के कंटेस्टेंट्स के इंट्रोडंक्शन के मजेदार प्रोमो सामने आए हैं. इसमें कई टीवी सितारों ने थिरकते हुए अपना परिचय दिया है. हाल में 'द कपिल शर्मा शो' में दर्शकों को हंसाने वाले कॉमेडियन और एक्टर अली असगर (Ali Asgar) भी अपने फेमस दादी अवतार में परफॉर्म करते दिख रहे हैं. अली असगर ने अपने प्रोमो इंट्रोडक्शन वीडियो में कमाल की अदाएं और जलवे दिखाकर फैंस को खुश कर दिया है. अली लंबे समय बाद टीवी पर वापसी कर रहे हैं.
View this post on Instagram
वहीं टीवी अभिनेत्री नीति टेलर (Niti Taylor) का प्रोमो जारी हुआ है जिसमें वह कमाल के डांस मूव्स दिखाती नजर आ रही हैं. नीति टेलर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. वह टीवी की सुपरहिट एक्ट्रेस रही हैं.
View this post on Instagram
शेफ जोरावर कालरा (Chef Zorawar kalra) भी झलक दिखला जा में कंटेस्टेंट्स के तौर पर नजर आने वाले हैं. जोरावर कालरा ने प्रोमो में अपने कुकिंग स्टाइल के साथ किचन में थिरकते हुए नजर आ रहे हैं.
View this post on Instagram
इससे पहले झलक दिखला जा 10 कंटेस्टेंट्स में शिल्पा शिंदे, धीरज धूपर, पारस कलनावत (Paras Kalnawat), और निया शर्मा जैसे सितारों के प्रोमो जारी किए जा चुके हैं. पारस प्रोमो में हिप-हॉप करते दिख रहे हैं, वहीं शिल्पा भाभी जी वाले अवतार में नजर आई थीं.
'झलक दिखला जा (Jhalak Dikhla Jaa 10)' कलर्स टीवी पर 2 सिंतबर से प्रसारित होगा. यह रियालिटी शो लगभग पांच साल के बाद छोटे पर्दे पर वापसी करने जा रहा है. शो का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार रहा है. 'झलक दिखला जा 10' के लिए जज के तौर पर माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit), करण जौहर (karan Johar) और नोरा फतेही (Nora Fatehi) का नाम फाइनल हैं.