झलक के मंच पर गोल्ड मेडलिस्ट Dutee Chand ने किया प्यार का इजहार, देखकर शर्मा गईं एथलिट की गर्लफ्रेंड
Jhalak Dikhla Jaa 10: झलक दिखला जा में इंडियन एथलिट दुती चंद भी कंटेस्टेंट बनकर शामिल होंगी. दुती ने शो की जज नोरा फतेही को गोर में उठाकर डांस करके सबको हैरान कर दिया.
![झलक के मंच पर गोल्ड मेडलिस्ट Dutee Chand ने किया प्यार का इजहार, देखकर शर्मा गईं एथलिट की गर्लफ्रेंड jhalak dikhla jaa 10 dutee chand express love for her girlfriend karan johar salute to her sprit झलक के मंच पर गोल्ड मेडलिस्ट Dutee Chand ने किया प्यार का इजहार, देखकर शर्मा गईं एथलिट की गर्लफ्रेंड](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/24/1f7190ca68b220f018ed5bf1df02b0bb1664016331616505_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Jhalak Dikhla Jaa 10: टीवी के डांस रियलिटी शो 'झलक दिखला जा सीजन 10' में इंडियन एथलिट दुती चंद भी नजर आएंगी. कलर्स के इंस्टाग्राम पेज पर लेटेस्ट प्रोमो जारी हुआ है जिसमें दुती चंद धमाकेदार डांस परफॉर्मेंस देती नजर आ रही हैं. इस दौरान इंडियन एथलिट ने रेस लगाना छोड़ अपने कदमों को थिरकाया है. दुती ने इतना कमाल का डांस किया कि दर्शकों के साथ जजेस भी देखकर हैरान रह गए. झलक का ये प्रोमो वीडियो काफी मजेदार है. दुती डांस के अलावा झलक के मंच पर अपनी गर्लफ्रेंड के लिए प्यार का इजहार भी करते नजर आएंगी.
झलक दिखला जा सीजन 10 के जजेस माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit), करण जौहर (Karan Johar) और नोरा फतेही (Rohit Shetty) दुती के डांस स्किल से इम्प्रेस हो जाएंगे. झलक दिखला जा के लेटेस्ट प्रोमो में दुती मंच पर आकर अपनी कोरियोग्राफर के साथ आमिर खान के गाने 'ए क्या बोलती तू' पर टपोरी डांस परफॉर्मेंस देंगी. शो में दुती ने जज नोरा के साथ डांस करने की भी इच्छा जताती हैं. नोरा उनके साथ 'दिलबर-दिलबर' गाने पर कमर मटकाती नजर आएंगी. स्टेज पर दुती नोरा फतेही को गोद में उठा लेती हैं, ये देखकर शो की जजेस दंग रह जाते हैं.
इतना ही नहीं शो के होस्ट मनीष पॉल जब दुती से उनकी लाइफ के हीरो के बारे में पूछते हैं तो वो बताती हैं उनकी लाइफ में हीरो नहीं हीरोइन है जिससे वो बहुत प्यार करती हैं. तब स्टेज की स्क्रीन पर दुती की गर्लफ्रेंड को दिखाया जाएगा, अपनी लव लाइफ के सामने आते ही दुती उन्हें घुटनों पर बैठकर प्यार का इजहार करती नजर आएंगी. बता दें कि दुती चंद समलैंगिक हैं और अपने बचपन की दोस्क को डेट कर रही हैं.
View this post on Instagram
दुती की लव स्टोरी सुनकर शो के जज करण जौहर (Karan Johar) इमोशनल हो जाते हैं. वो दुती चंद की हिम्मत को दाद देंगे. करण जौहर दुती से कहेंगे कि वह बाकी लड़कियों के लिए प्रेरणा है जिन्हें अपने समलैंगिक रिश्तों को अपनाने में मदद मिलेगी. करण दुती की लव स्टोरी और हिम्मत को सैल्यूट करते नजर आएंगे. झलक दिखला जा (Jhalak Dikhla Jaa 10) कलर्स टीवी पर प्रसारित हो रहा है. करीब 5 साल बाद परदे पर लौटे इस डांस रियलिटी शो ने टीआरपी में धमाल मचा दिया है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)