Shoaib Ibrahim: झलक दिखला जा सीजन 11 के हालिया एपिसोड में, शोएब इब्राहिम के परफॉर्मेंस ने उन्हें जजों से परफेक्ट तीस का स्कोर दिलाया. यह सीजन का उनका पहला परफेक्ट स्कोर था और शोएब ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक व्लॉग अपलोड किया जहां उनका पूरा परिवार अपने घर पर एपिसोड देख रहा था और उनकी कड़ी मेहनत पर भावुक हो रहा था.


डांस रियलिटी शो में शोएब इब्राहिम ने बनाया पहला परफेक्ट स्कोर


हालिया एपिसोड की थीम 'तीन का तड़का' थी जहां सेलिब्रिटी कोरियोग्राफर मौजूदा सेलिब्रिटी प्रतिभागियों और उनके कोरियोग्राफरों से जुड़े. शोएब इब्राहिम और उनकी कोर पार्टनर अनुराधा अयंगर के साथ प्रतिभाशाली डांसर और झलक दिखला जा के पूर्व प्रतियोगी निशांत भट्ट भी शामिल हुए. 


शोएब के परफेक्ट स्कोर पर दीपिका कक्कड़ का रिएक्शन


इसी के साथ शोएब को रोमांटिक गाने पर मलाइका अरोड़ा के साथ डांस करने का भी मौका मिला. हाल ही में, शोएब इब्राहिम अपने यूट्यूब चैनल पर एक नया व्लॉग लेकर आए जहां उन्होंने अपने परफॉर्मेंस पर अपने परिवार का रिएक्शन दिखाया. शो में अपने पति को एक परफॉर्मर के तौर पर आगे बढ़ता देख दीपिका काफी खुश नजर आईं. उन्होंने व्लॉग में दिखाया कि उन्हें डांस की सभी मुद्राएं कितनी पसंद आईं. 



दीपिका ने ये भी कहा कि जब मलाइका और शोएब डांस कर रहे थे तो एक तरफ बैठे सभी लड़कों के चेहरे देखना और भी मजेदार था. दीपिका हमेशा अपने पति का बहुत सपोर्ट करती रही हैं और उन्होंने कहा है कि हर दिन एक अच्छा दिन नहीं हो सकता और गिरना और मजबूत होकर उठना बिल्कुल ठीक है.


बता दें कि 2009 में इमेजिन टीवी के शो 'रहना है तेरी पलकों की छांव में' से शोएब इब्राहिम ने ऑन-स्क्रीन डेब्यू किया. 2011 में कलर्स टीवी के ससुराल सिमर का में प्रेम भारद्वाज के रूप में इब्राहिम को काफी लोकप्रियता और प्रशंसा मिली.


यह भी पढ़ें: Animal Box Office Collection Day 21: 'डंकी' के आगे भी 'एनिमल' ने दिखाया पूरा दम, 21वें दिन 530 करोड़ के पार हुई रणबीर कपूर की फिल्म, जानें- कलेक्शन