Jhalak Dikhla jaa में पति शोएब का सपोर्ट करने पहुंचीं दीपिका कक्कड़, ससुराल सिमर का एक्टर ने पत्नी के लिए कह दी ये बात
Jhalak Dikhla jaa Promo: झलक दिखलाजा में शोएब इब्राहिम अपनी परफॉर्मेंस से सभी को इंप्रेस कर रहे हैं. शो में दीपिका कक्कड़ भी अपने पति को सपोर्ट करने पहुंची हैं.
![Jhalak Dikhla jaa में पति शोएब का सपोर्ट करने पहुंचीं दीपिका कक्कड़, ससुराल सिमर का एक्टर ने पत्नी के लिए कह दी ये बात jhalak dikhlajaa promo dipika kakar visit to cheer husband shoaib ibrahim Jhalak Dikhla jaa में पति शोएब का सपोर्ट करने पहुंचीं दीपिका कक्कड़, ससुराल सिमर का एक्टर ने पत्नी के लिए कह दी ये बात](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/11/08/da3bccb4a6523aee1283a264063776bd1699433830358587_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Jhalak Dikhla jaa Promo: ससुराल सिमर का फेम एक्टर दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम अपनी शादीशुदा जिंदगी खुशी-खुशी जी रहे हैं. दोनों की केसमिस्ट्री को फैंस काफी पसंद करते हैं. दीपिका और शोएब हर दुख-सुख में एक-दूजे के लिए हमेशा खड़े रहते हैं. शोएब इब्राहिम इन दिनों रियलिटी शो झलक दिखलाजा में नजर आ रहे हैं. शो का एक प्रोमो वायरल हो रहा है. शो में शोएब का सपोर्ट करने के लिए दीपिका कक्कड़ भी नजर आने वाली हैं.
प्रोमो में दिखाया गया कि शोएब दीपिका का हाथ पकड़कर अपने साथ स्टेज पर लेकर आते हैं. शोएब कहते है कि दीपिका ने झलक दिखलाजा में हिस्सा लिया था, ये मेरा सपना है कि वो ट्रॉफी मैं इसके लिए जीतूं.
इसके बाद शोएब सॉन्ग सूरज हुआ मद्धम पर डांस करते नजर आ रहे हैं. शोएब को डांस करते हुए देखकर दीपिका उन्हें चियर करती हैं और बहुत खुश नजर आती हैं. शोएब को अपनी डांस परफॉर्मेंस के लिए जजेस से भी अच्छा रिस्पॉन्स मिलता है. फिर दीपिका और शोएब एक-दूसरे को गले लगाते भी दिखते हैं.
बता दें कि शोएब इन दिनों झलक दिखलाजा की शूटिंग में काफी बिजी है. शूटिंग के दौरान उनके पैर में मोच भी आ गई थी. झलक की शूटिंग की वजह से वो अपनी छोटी बहन सबा इब्राहिम की फर्स्ट मैरिज एनिवर्सरी के जश्न में शामिल नहीं हो पाए. इसी कारण से दीपिका भी नहीं जा पाईं.
पर्सनल लाइफ की बात करें तो दीपिका और शोएब इन दिनों पेरेंटहुड एंजॉय कर रहे हैं. इसी साल उनके घर में बेटे का जन्म हुआ. उन्होंने अपने बेटे का नाम रुहान रखा है. शोएब और दीपिका अपने बेटे की परवरिश पर पूरा ध्यान दे रहे हैं. वो व्लॉग्स के जरिए अपनी पर्सनल लाइफ के अपडेट्स देते रहते हैं.
ये भी पढ़ें- Salaar OTT Rights: प्रभास की 'सालार' ने रिलीज से पहले ही कर ली करोड़ों की कमाई, मोटी कीमत पर बिके ओटीटी राइट्स
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)