Dolly Sohi Suffring From Cervical Cancer: टीवी एक्ट्रेस डोली सोही सीरियल 'झनक' में नजर आ रही थीं. लेकिन कुछ दिनों से एक्ट्रेस ने शो से ब्रेक लिया हुआ है. डोली ने हाल ही में रिवील किया था कि उन्हें सर्वाइकल कैंसर हैं. वहीं, अब एक्ट्रेस की तबीयत बिगड़ गई है. उन्हें सांस लेने भी काफी दिक्कत हो रही है. इस वजह से डोली को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
डोली शाह ने हाल ही में बताया था पिछले साल नवंबर में एक्ट्रेस को सर्वाइकल कैंसर का पता लगा था. इसके बाद से एक्ट्रेस ने अपने काम से ब्रेक ले लिया था. वहीं, अब एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर अपना हेल्थ अपडेट दिया था. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक डोली सोही को सांस लेने में दिक्कत हो रही है. ऐसे में एक्ट्रेस को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
फैंस से की दुआ की अपील
इस बीच डोली सोही ने पोस्ट शेयर कर फैंस और फ्रेंड्स से अपने लिए दुआ की अपील की है. एक्ट्रेस ने अपनी पोस्ट में लिखा है कि-' दुआएं जादू का काम करती हैं इसलिए मैं चाहती हूं कि आप सब मेरे लिए दुआ करें.'
पोस्ट पर स्टार्स ने किया कमेंट
एक्ट्रेस के इस पोस्ट पर उनके फैंस और फ्रेंडस् भी कमेंट कर उनके जल्दी ठीक होने की दुआ करने लगे हैं. वहीं, उन्हें हिम्मत रखने के लिए कह रहे हैं. पोस्ट पर उनके को स्टार्स ने कमेंट किया है. खुशी भारद्वाज ने कमेंट कर लिखा है- 'तुम हमेशा हमारी प्रार्थना में हो. तु्म्हें बहुत सारा प्यारा.' एक्ट्रेस रश्मि गुप्ता ने लिखा है- 'गेट वेल सून.' वहीं, रेमन कक्कड़ ने लिखा- 'हमेशा हमारी प्रेयर में हो.' एक्टर करण खन्ना ने लिखा- 'तुम चिंता मत करो..हम तुम्हारे लिए प्रार्थना कर रहे हैं.' इसी तरह उनके फैंस भी उनके जल्दी ठीक होने की दुआएं कर रहे हैं.
डोली सोही की टीम ने जारी किया बयान
बता दें कि डोली सोही की टीम ने आईएएनएस को एक बयान दिया था. इस स्टेटमेंट में उन्होंने बताया था कि उन्हें सांस लेने में दिक्कत हो रही है जिसके बाद आज उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. लेकिन वह ठीक हो रही हैं और उम्मीद है कि जल्द ही घर वापस आ जाएंगी. उनकी मां उनके साथ हैं.
इन शोज में नजर आईं डोली सोही
वर्क फ्रंट की बात करें तो, डोली सोही को झलक के अलावा सीरियल्स 'कलश', 'मेरी आशिकी तुमसे ही', ;खूब लड़ी मर्दानी...झांसी की रा'नी जैसे कई शोज में देखा जा चुका है.
यह भी पढ़ें: पीएम मोदी ने की यामी गौतम की फिल्म Article 370 की तारीफ, बोले- 'अब मिलेगी कश्मीर के बारे में सही जानकारी'