टीवी अभिनेत्री अनुष्का सेन जल्द ही छोटे पर्दे पर कलर्स चैनल के शो 'झांसी की रानी' में रानी लक्ष्मीबाई की भूमिका निभाने के लिए तरह तैयार हैं. अब जबकि कुछ वक्त पहले बॉलीवुड स्टार कंगना रनौत ने भी रानी लक्ष्मीबाई को रोल निभाया था तो ऐसे में दोनों के बीच तुलना होना स्वाभाविक था. लेकिन अनुष्का ने कंगना के साथ तुलना होने पर अपने ऊपर किसी भी तरह का दबाव होने से इंकार कर दिया. अनुष्का ने कहा कि अगर लोग उनकी तुलना नेशनल अवॉर्ड विजेता अभिनेत्री से करेंगे तो उन्हें खुशी होगी.
टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू में अनुष्का ने कहा "मुझ पर कंगना रानौत से तुलना का कोई दबाव नहीं है. वो मेरी फेवरेट एक्ट्रेस हैं और वह मेरी इंस्परेशन भी हैं क्योंकि, वो किसी के भी सपोर्ट से फिल्म इंडस्ट्री में नहीं आईं हैं. उन्होंने कड़ी मेहनत की है और उसके दम पर यहां तक पहुंची हैं." अनुष्का ने कहा कि कंगना ज्यादातर महिला केंद्रित भूमिकाएं करती हैं, जो मुझे बहुत प्रेरित करता है. मैं हमेशा से महिला केंद्रित किरदार करना चाहती थी और इस साल भगवान का आशीर्वाद है कि मुझे यह भूमिका मिली. अगर लोग मेरी तुलना कंगना रनौत से करेंगे तो मुझे खुशी होगी.
शो के बारे में बात करते हुए 16 साल की अभिनेत्री ने कहा कि उनका शो फिल्म से अलग होगा. उन्होंने कहा "शो में हम रानी लक्ष्मीबाई के व्यक्तिगत जीवन पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं. फिल्म में जो कहानी दिखाई गई थी वो अंग्रेजों के साथ उनकी लड़ाई के बारे में ज्यादा थी, लेकिन हम इस शो में उनके जीवन के मानवीय पक्ष पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं. फिल्म में यह नहीं दिखाया गया था."
अनुष्का ने कहा, शो में फिल्म से अलग एक समाज सुधारक को भी दिखाएगा और साथ ही ये भी की उन्होंने परिवार की आंतरिक राजनीति के साथ कैसे संघर्ष किया. इस शो में अनुष्का सेन, विकास मनकतला, राजेश श्रृंगारपुरे, विजय कश्यप, अंशुल त्रिवेदी, और अनुजा साठे जैसे कलाकार नजर आएंगे.
(ABP न्यूज फ्री टू एयर चैनल है... ABP न्यूज को अपने बेसिक पैक का हिस्सा बनाने के लिए केबल/डीटीएच ऑपरेटर से संपर्क करें. जब चैनल चुनें...सबसे आगे रखें ABP न्यूज, क्योंकि ABP न्यूज देश को रखे आगे.)
फिल्म 'गली बॉय' के गाने के जरिए शुरू हुआ बीजेपी-कांग्रेस में वीडियो वॉर