(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
अपने सांवले रंग की वजह से उल्का गुप्ता को होना पड़ा था भेदभाव का शिकार
नई दिल्ली: जी टीवी के शो 'झांसी की रानी' में जवान 'मनु' का किरदार निभाने वाली लोकप्रिय चाइल्ड एक्ट्रेस उल्का गुप्ता ने ग्लैमर इंडस्ट्री के अंधेरे पक्ष का पर्दाफाश किया है. उल्का बताती हैं कि उन्हें सात साल की उम्र में इस इंडस्ट्री में भेदभाव का शिकार होना पड़ा था.
उल्का ने 7 साल की उम्र में शो 'रेशम डंक' के साथ एक चाइल्ड एक्ट्रेस के तौर पर अपने टीवी करियर शुरुआत की थी. ये शो छह महीने के भीतर ऑफ-एयर हो गया. एक्ट्रेस ने 'रेशम डंक' के बाद कई ऑडिशन दिए लेकिन उन्हें अपने रंगों के कारण हर जगह खारिज कर दिया गया.
भेदभाव को लेकर अपने संघर्ष पर एक्ट्रेस ने एक वेब पोर्टल से कहा, "मैं छोटी उम्र में ही एक्टिंग को लेकर बेहद संजीदा थी. फिर मैंने अपनी इंडस्ट्री के अंधेरे पक्ष का सामना किया. 'रेशम डंक' के खत्म होने के बाद मेरे पिता और मैं रोजाना के तौर पर ऑडिशन के लिए जाया करते थे. और हर बार निर्माताओं से सुनने को मिलता कि उन्हें सही लड़की की तलाश है. मुझे सिर्फ मेरे सांवले रंग की वजह से कई बार खारिज कर दिया गया था. मैं निराश हो जाती थी."
बहरहाल, उल्का ने टॉलीवुड की फिल्म 'रूद्रमहादेवी' में एक प्रमुख भूमिका निभाई हैं. जो अप्रैल 2017 में रिलीज होने वाली है. उन्होंने हिंदी और एक मराठी फिल्म में भी एक्टिंग की. इन दिनों उल्का साउथ की फिल्मों में एक्टिंग कर रही हैं.