‘झांसी की रानी’ ने 26वें बर्थडे पर खुद को गिफ्ट की ब्रांड न्यू कार, दोस्तों के साथ जमकर मनाया जश्न
Ulka Gupta New Car: छोटे पर्दे की मशहूर अभिनेत्री उल्का गुप्ता ने अपने जन्मदिन पर खुद को एक लग्जरी कार गिफ्ट की है. एक्ट्रेस ने बताया कि क्यों उन्होंने इलेक्ट्रिक कार खरीदी है.
![‘झांसी की रानी’ ने 26वें बर्थडे पर खुद को गिफ्ट की ब्रांड न्यू कार, दोस्तों के साथ जमकर मनाया जश्न Jhansi Ki Rani Fame Ulka Gupta gifted herself a brand new car on her birthday ‘झांसी की रानी’ ने 26वें बर्थडे पर खुद को गिफ्ट की ब्रांड न्यू कार, दोस्तों के साथ जमकर मनाया जश्न](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/13/9b87abb642079ed2c5a14893b36575911681359147163454_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Ulka Gupta New Car: टीवी एक्ट्रेस उल्का गुप्ता ने बीते दिन 12 अप्रैल 2023 को अपना 26वां बर्थडे सेलिब्रेट किया. इस खास मौके पर उन्होंने न केवल अपने दोस्तों के साथ पार्टी की, बल्कि खुद को एक प्यारा तोहफा भी दिया. उल्का ने अपने जन्मदिन पर खुद को एक ब्रांड न्यू कार गिफ्ट की. एक्ट्रेस ने एक इलेक्ट्रिक कार खरीदी. उल्का ने इलेक्ट्रिक कार खरीदने की वजह भी बताई.
उल्का ने खरीदी इलेक्ट्रिक कार
मीडिया संग बातचीत में उल्का गुप्ता ने बताया कि वह पर्यावरण की सेफ्टी के लिए इलेक्ट्रिक कार खरीदना चाहती थीं, इसलिए उन्होंने खुद को यही कार गिफ्ट की. उल्का गुप्ता ने कहा कि उनके कई ड्रीम कार्स हैं, जिन्हें वह खरीदना चाहती हैं, लेकिन इलेक्ट्रिक कार्स के लिए उनका क्रेज अलग लेवल पर है. एक्ट्रेस ने अपने फैंस को भी इलेक्ट्रिक कार खरीदने की नसीहत दी, ताकि पर्यावरण सेफ रहे.
उल्का ने सेलिब्रेट किया अपना बर्थडे
उल्का गुप्ता ने बीते दिन अपना ग्रैंड बर्थडे सेलिब्रेट किया, जहां उनकी क्लोज फ्रेंड शामिल हुईं. उल्का गुप्ता ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपना वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह अपनी दोस्तों के साथ डांस करती हुई नजर आ रही हैं. ब्लैक बॉडीकॉन ड्रेस में वह बहुत खूबसूरत लग रही हैं. पार्टी में उनकी बेस्टी सुंबुल तौकीर खान (Sumbul Touqeer Khan), प्रियम मलिक, रिया शर्मा, अनुष्का मर्चेंड, निधि जैसी टीवी एक्ट्रेसेस भी शामिल हुई थीं. सभी पार्टी में झूमती हुई नजर आईं.
View this post on Instagram
उल्का ने ठुकराया KKK 13
‘झांसी की रानी’ और ‘बन्नी चाउ होम डिलीवरी’ जैसे टीवी शोज में काम कर चुकीं उल्का गुप्ता को रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) के स्टंट शो ‘खतरों के खिलाड़ी 13’ (Khatron Ke Khiladi 13) का ऑफर मिला था, लेकिन एक्ट्रेस ने इसे ठुकरा दिया था. उल्का का कहना था कि वह इस शो का हिस्सा बनना चाहती थीं, लेकिन डेट इश्यूज की वजह से बात नहीं बन रही थी. हालांकि, वह फ्यूचर में इस शो का हिस्सा जरूर बनेंगी.
यह भी पढ़ें- ‘इश्क में मरना अच्छा नहीं लगता...’ Tunisha Sharma के निधन के महीनों बाद Sheezan Khan ने ‘प्यार’ पर किया ये पोस्ट
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)