मुंबई: आगामी हास्य शो 'हर मर्द का दर्द' के लिए अभिनेत्री जीनल बेलानी ने अपने चरित्र को छोटे पर्दे पर बखूबी पेश करने के लिए 12 किलोग्राम वजन घटाया है.
'लाइफ ओके' पर प्रसारित होने जा रहे इस शो की शूटिंग शुरू करने से पहले जीनल एक गुजराती फिल्म की शूटिंग कर रही थीं, जिसके लिए उन्होंने अपना वजन बढ़ाया था( फिर उन्होंने इस शो के लिए अपना वजन कम कर लिया.
जीनल ने अपने बयान में कहा, "मैंने हाल ही में अपनी गुजराती फिल्म की शूटिंग पूरी की है, जिसके लिए काफी वजन बढ़ाया था. टीवी शो में किरदार के अनुसार मुझसे वजन घटाने के लिए कहा गया, जिसके बाद मैंने दिन में दो बार व्यायाम करना शुरू कर दिया और दिनचर्या व आहार पर ध्यान देने लगी. यह मेरे लिए वरदान साबित हुआ."
अभिनेत्री ने सोनू का किरदार निभाने के लिए कड़ी मेहनत की, जिसका पति यह समझने की कोशिश करता है कि वह क्या सोचती है और इसका मतलब क्या होता है?
जीनल ने शो में अपने किरदार को दिलचस्प बताया.