नई दिल्ली: नए कॉमेडी सीरियल 'जीजाजी छत पर हैं' के फैंस के लिए बुरी खबर है. काफी पॉपुलर हो रहे इस सीरियल की एक्ट्रेस हिबा नवाब को डेंगू हो गया है. डेंगू की वजह से हिबा नवाब को शो के सेट से सीधे हॉस्पिटल ले जाया गया.


'जीजाजी' छत पर हैं में 'इलायची' का किरदार निभा रही हिबा डेंगू की वजह से कुछ दिन शूटिंग नहीं कर पाएंगी. हिबा को हॉस्पिटल में ले जाने के बाद डाक्टरों ने जानकारी दी कि उन्हें डेंगू है और इसलिए उन्हें कुछ दिन आराम करने की सलाह दी जा रही है.


 


बता दें कि संजय और बिनाफर एस. कोहली 'जीजाजी छत पर हैं' शो के प्रोड्यूसर हैं. उन्होंने बताया है कि पूरी टीम ने हिबा के साथ है. इसके साथ ही मीडिया रिपोर्ट्स में यह भी बताया गया है कि शो की पूरी टीम हिबा की मदद कर रही है.

 



शो की प्रोड्यूसर बिनाफर ने कहा, ''किसी भी इंसान की हेल्थ से बड़ी कोई नहीं होती. हिबा का ये मेरे साथ दूसरा सीरियल है.'' इसके साथ ही यह जानकारी मिली है कि हिबा के नहीं होने की वजह से आने वाले एपिसोड में कुछ बदलाव देखने को मिल सकता है.