Juhi Parmar Birthday: इस बीमारी के कारण जूही परमार का बदल गया था हुलिया, खुद का चेहरा था पहचान पाना हो गया था मुश्किल
टीवी एक्ट्रेस जूही परमार थायरॉइड जैसी गंभीर बीमारी का शिकार हो चुकी हैं. इस बीमारी की वजह से उनका वजन तेजी से बढ़ता जा रहा था. करीब 2-3 महीनों के अंदर जूही का वेट 15 से 17 किलो तक बढ़ गया था.
![Juhi Parmar Birthday: इस बीमारी के कारण जूही परमार का बदल गया था हुलिया, खुद का चेहरा था पहचान पाना हो गया था मुश्किल Juhi parmar birthday suffered from thyroid gain 17kg lesser known facts of kumkum fame actress Juhi Parmar Birthday: इस बीमारी के कारण जूही परमार का बदल गया था हुलिया, खुद का चेहरा था पहचान पाना हो गया था मुश्किल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/12/12/0084598520e65aa793e97f30b74009b71702394457728851_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Juhi Parmar Birthday: 'कुमकुम' के नाम से मशहूर जूही परमार 13 दिसंबर को 43 साल की हो जाएंगी. एक दौर था जब टीवी शो 'कुमकुम' से पहचान बनाने वाली जूही परमार लाखों दिलों पर राज करती थीं. टीवी की टॉप मोस्ट एक्ट्रेसेस की लिस्ट में उनका नाम शुमार था. सब कुछ अच्छा चल रहा था. लेकिन फिर उनकी लाइफ में कुछ ऐसा हुआ, जिसके बाद उनकी जिंगदी पूरी तरह से उथल-पुथल हो गई. तो तलिए उनके जन्मदिन के मौके पर जानते हैं उनसे जुड़े कुछ अनकहे किस्से....
इस बीमारी के कारण जूही परमार का बदल गया था हुलिया
ये बात काफी कम लोगों को पता होगी कि जूही परमार थायरॉइड जैसी गंभीर बीमारी का शिकार हो गई थीं. इस बीमारी की वजह से उनका वजन तेजी से बढ़ता जा रहा था. करीब 2-3 महीनों के अंदर जूही का वेट 15 से 17 किलो तक बढ़ गया था.
View this post on Instagram
खुद का चेहरा पहचान पाना हो गया था मुश्किल
इस बात का खुलासा खुद एक्ट्रेस ने अपने व्लॉग में किया है. उन्होंने बताया कि मोटापे की वजह से उनका चेहरा बुरी तरह से सूज गया था. हालत इतनी खबरा हो गई थी कि एक्ट्रेस खुद की शक्ल तक पहचान नहीं पाती थीं. उन्हें बहुत ज्यादा मूड स्विंग होने लगे थे. उनके बिहेवियर में चिड़चिड़ापन आ गया था. उनकी आवाज भी थोड़ी खराब हो गई थी.
फिर इस तरह जूही परमार ने खुद को संभाला
जूही ने आगे ये भी बताया कि 'जब तक मुझे इस बीमारी का पता चलता, तब तक बहुत लेट हो चुका था. जब लगातार मेरा वजह बढ़ता जा रहा था तो मेरी मम्मी ने मुझे थाइरॉयड टेस्ट करवाने की सलाह दी. फिर जब मैंने चेकअप करवाया तो ये पॉजिटिव निकला. फिर मैंने खुद को समझाया कि ये मेरी कंडिशन है और मुझे इससे लड़ना होगा.
View this post on Instagram
वहीं हाल ही में जूही परमार ने वेब सीरीज 'ये मेरी फैमिली 2' के जरिए एक्टिंग में वापसी की है. बता दें कि जूही बतौर सिंगल मदर अपनी बेटी समायरा का देखभाल करती हैं. साल 2009 में उन्होंने टीवी एक्टर सचिन श्रॉफ से शादी की थी, लेकिन कुछ सालों बाद उनकी शादी शुदा लाइफ में दिक्कतें आने लगीं और फिर साल 2018 में दोनों ने तलाक ले लिया.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)