सिंगल मदर और टीवी अभिनेत्री जूही परमार अपनी बेटी समायरा के साथ इन दिनों मालदीव में अपने परिवार के साथ मदर्स डे मनाने के लिए छुट्टियों पर गई हैं, हाल ही में उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर चंद खूबसूरत तस्वीरों को अपलोड किया है.


टीवी अभिनेत्री जूही परमार जिन्होंने प्रसिद्ध डेली सोप कुमकुम - एक प्यारा सा बंधन से लोकप्रियता अर्जित की, उन्होंने साल 2011 में बिग बॉस भी जीता था. वह इन दिनों अपनी लाइफ अपनी फैमिली और बेटी के साथ खुशी-खुशी बिता रही हैं. उनकी बेटी समायरा छह साल की हैं.


देखें तस्वीरें












तस्वीरों में मां-बेटी की जोड़ी कितनी प्यारी है! अभिनेत्री को इस दौरान मुस्कुराते हुए देखा जा सकता है क्योंकि उनकी बेटी पूल में मस्ती करती हुए एंजॉय कर रही हैं. परमार ने अपनी इमोशन्स को जाहिर करने के लिए इंस्टाग्राम का सहारा लिया और अपनी मां और बेटी के साथ की एक तस्वीर को भी सोशल मीडिया पर शेयर किया है, उन्होंने सभी को मदर्स डे की शुभकामनाएं भी दी!


उनकी तस्वीरों पर गौर करें तो मां-बेटी की जोड़ी एक स्टाइलिश जोड़ी है, क्योंकि वे मालदीव की उड़ान भरने से पहले हवाई अड्डे पर क्लिक की गई तस्वीरों में काफी स्टाइलिश नजर आ रही हैं. जहां जूही गुलाबी रंग की ड्रेस में खूबसूरत दिख रही हैं, वहीं उनके बेटी और काफी क्यूट नजर आ रही हैं.


एक इंटरव्यू में जूही ने बताया था, "जबकि मैं एक मां हूं और समायरा निश्चित रूप से मेरे लिए दिन को काफी खास बनाएगी, मैं भी अपनी मां के लिए दिन को खास बनाना चाहती थी. इसलिए, हमने फैसला किया कि हमारी गर्मियों की छुट्टी मदर्स डे के आसपास होनी चाहिए.''


जूही अपने माता-पिता सहित अपने पूरे परिवार के साथ विदेश यात्रा पर छुट्टियां मनाने गई थीं क्योंकि वह उनके लिए भी इसे खास बनाना चाहती थीं.