गणपति विसर्जन के दिन रो देती हैं Juhi Parmar की बेटी समायरा, एक्ट्रेस ने बताया इसके पीछे का कारण
Actress Juhi Parmar: अभिनेत्री जूही परमार ने इस साल गणेश चतुर्थी पर बेटी समायरा के साथ आटा गणपति की मूर्ति बनाने के बारे में बात की. साथ ही उन्होंने बताया कि उनकी बेटी गणपति विसर्जन के दिन रो देती है.
Juhi Parmar Daughter Samaira: भगवान गणेश के जन्म का जश्न मनाने का त्योहार होने के अलावा, गणेश चतुर्थी का अवसर एक्ट्रेस जूही परमार के लिए एक गहरा काफी महत्व रखता है. जूही ने बताया कि यह सब 2018 में शुरू हुआ, जब उनकी बेटी समायरा बीमार थी और तभी वह पहली बार बप्पा को घर ले आईं.
गणपति विसर्जन के दिन रो देती हैं जूही परमार की बेटी समायरा
एक्ट्रेस ने बताया कि "गणेश चतुर्थी से कुछ दिन पहले समायरा बार-बार सिरदर्द के कारण बीमार पड़ रही थी. मैं उसकी हेल्थ को लेकर बेहद तनाव में थी और तभी मैंने बप्पा से प्रार्थना की कि सब कुछ अच्छा हो जाए और मैं उन्हें घर ले आऊंगी. सौभाग्य से, जब हम एमआरआई के लिए गए, तो हमें पता चला कि साइनस के कारण ही सिरदर्द हो रहा था और वह ठीक हैं. वापस जाते समय, मैंने उसी सिग्नल और पंडाल पर बप्पा को धन्यवाद दिया और हम उन्हें घर ले आए''.
छठे साल अपने घर में गणपति का स्वागत करते हुए जूही परमार ने कहा, "बप्पा और उनका आशीर्वाद मेरे लिए बहुत मायने रखता है. यह एक बेहद इमोशनल फीलिंग है. उन्होंने सचमुच हमें आशीर्वाद दिया''.
एक्ट्रेस ने बताया इसके पीछे का कारण
जूही ने कहा कि "समायरा के लिए गणेश चतुर्थी सिर्फ एक त्योहार से कहीं अधिक है और साल का उसका पसंदीदा समय बना हुआ है. वह घर की सजावट में मेरी मदद करती है और उत्साह के साथ रंगोली बनाती है. हम हर साल मोदक भी बनाते हैं. समायरा और मैंने इस साल नुटेला के साथ फ्लेम फ्री मोदक बनाए".
एक्ट्रेस ने बताया कि "गणपति विसर्जन के समय समायरा हर साल रोने लगती है और मेरी भी आंखों में आंसू आ जाते हैं क्योंकि यह बहुत भावुक पल होता है. विसर्जन के बाद, हम उस पानी का यूज पौधों को पानी देने के लिए करते हैं, ताकि सकारात्मकता हमारे साथ रहे".
यह भी पढ़ें: तो ये है खतरों के खिलाड़ी 13 फेम Aishwarya Sharma का पहला 'प्यार', एक्ट्रेस ने वीडियो शेयर किया रिवील