Bhupinder Singh Arrested: टीवी इंडस्ट्री से एक शॉकिंग खबर सामने आई है. फेमस टीवी एक्टर भूपेंद्र सिंह पर एक युवक की हत्या करने का आरोप है. रिपोर्ट्स के मुताबिक इस मामले में एक्टर को पुलिस ने अरेस्ट भी कर लिया है. भूपेंद्र पर बिजनौर में शख्स की गोली मारकर हत्या करने का आरोप है. 


भूपेंद्र सिंह पर गोली मारकर युवक की हत्या आरोप 


टेली चक्कर की खबर के मुताबिक, भूपेंद्र सिंह ने जिस युवक को गोली मारी है, उसकी व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई है. वहीं तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, कहा जा रहा है कि लड़ाई के समय जब भूपेंद्र अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर से गोली चला रहे थे तभी एक शख्स की मौत हो गई, ये दिल दहला देने वाली घटना उत्तर प्रदेश के बिजनौर में हुई.


एक्टर को पुलिस ने किया अरेस्ट


रिपोर्ट्स के मुताबिक टीवी एक्टर भूपेंद्र सिंह, जो कार्तिक पूर्णिमा, काला टीका, लाल चूड़ा सहित अन्य फिल्मों के लिए जाने जाते हैं, को गिरफ्तार कर लिया गया है. उन्हें उनके एक शख्स के साथ यूपी पुलिस ने पेड़ काटने के विवाद में गोली मारकर हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार किया है.


अभी इस मामले में ज्यादा जानकारी का इंतजार है. भूपेंद्र ने मधुबाला, एक हसीना थी, रिश्तों का चक्रव्यूह, तेरे शहर में जैसे कई अन्य शो से पहचान बनाई है. 


 


क्या है पूरा मामला?


जानकारी के अनुसार भूपेंद्र सिंह अपने पैतृक गांव बिजनौर के बढ़ापुर थाना क्षेत्र का कुआं खेड़ा पहुंचे थे. भूपेंद्र और गांव के ही एक शख्स गुरदीप के बीच झगड़ा हो गया. इस लड़ाई के दौरान दोनों का कहना था कि वह पेड़ उनका था. ऐसे में झगड़ा इतना बढ़ गया कि दोनों के बीच मारपीट होने लगी. इसके बाद भूपेंद्र ने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी. इस दौरान गुरदीप के 23 साल के बेटे की मौत हो गई. 


 


 


यह भी पढ़ें: CID के 'फ्रेड़ी' Dinesh Phadnis के निधन पर को-एक्टर हृषिकेश ने जताया शोक, पोस्ट कर लिखा- 'हमने परिवार का एक सदस्य खो दिया...'