Riya Bhattacharjee Trolls: दर्शक डेली सोप की कहानियों से इस कदर जुड़ जाते हैं कि, शो में सीधी-साधी बहुओं को जहां वह पसंद करते हैं, वहीं विलेन का किरदार निभाने वाले सितारों को दर्शक ना पसंद करते हैं. कई बार ऐसा होता है कि, लोग ऑन-स्क्रीन विलेन से रियल लाइफ में भी नफरत करने लगते हैं और उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल करने लगते हैं. टीवी एक्ट्रेस रिया भट्टाचार्जी (Riya Bhattacharje) भी इस फेज से गुजर रही हैं. सोशल मीडिया पर उन्हें नफरत भरे मैसेजेस मिल रहे हैं.


वैंप का रोल करने के लिए लोग करते हैं नफरत


‘कभी कभी इत्तेफाक से’ (Kabhie Kabhie Ittefaq Sey) में आकृति के रूप में वैंप रोल करने वाले एक्ट्रेस रिया ने ‘ईटाइम्स’ को दिए एक इंटरव्यू में खुलासा किया है कि, उन्हें उनके ऑन-स्क्रीन रोल के लिए रियल लाइफ में गालियां मिलती हैं. रिया ने कहा, “जब मैंने शुरुआत की थी तो लोग मुझसे बहुत नफरत करते थे. जब मैंने शो में काम करना शुरू किया तो मुझे कमेंट्स का अहसास नहीं हुआ. फिर मुझे बहुत सारे निगेटिव कमेंट्स मिलने लगे, लेकिन तब लोग मुझे असल जिंदगी में प्यार करते थे. मैं इस भूमिका को निभाने के लिए खुश और धन्य हूं.”


रिया को मिलती हैं गालिया


रिया ने बताया कि, उन्हें विलेन के किरदार के लिए ना केवल गालियां मिलती हैं, बल्कि लोग उनके मरने के लिए भी कमेंट्स करते हैं. एक्ट्रेस ने कहा, “मत पूछो! गालियां मिलती हैं. मैसेज करके लोग मुझे गालियां देते हैं. वे कमेंट्स करते हैं, 'तू मर क्यों नहीं जाती', 'तू मरती क्यों नहीं'. बाकी गालियां मैं कह भी नहीं सकती. मुझे इस तरह के मैसेजेस मेरे कमेंट सेक्शन में मिलते हैं. शुरू में वे मुझे थोड़ा परेशान करते थे. फिर मैंने उन्हें इग्नोर करना शुरू कर दिया और उन्हें ब्लॉक कर दिया. मुझे हैरानगी होती है कि, वे मुझे गाली क्यों दे रहे हैं. मैं तो बहुत मेहनत कर रहा हूं. वे लोग बेवकूफ हैं, क्योंकि मैं सिर्फ किरदार निभा रही हूं, असल जिंदगी में वैसी नहीं हूं. मैं सिर्फ अच्छी चीजों पर ध्यान देना चाहता हूं.”






यह भी पढ़ें- Priya Prakash Video: प्रिया प्रकाश ने ‘केसरिया’ गाना गाकर फिर लूटी महफिल, वायरल हो रहा वीडियो


‘कभी कभी इत्तेफाक से’ के खत्म होने की वजह


टीवी शो ‘कभी कभी इत्तेफाक से’ जल्द ही खत्म होने वाला है. रिया ने बताया है कि, पहले ये शो ऑफ-एयर होने जा रहा था, लेकिन बाद में इसे समाप्त करने का निर्णय लिया गया है. एक्ट्रेस ने कहा, “प्रोडक्शन हाउस के मुताबिक, वे कहानी को फॉलो नहीं कर रहे हैं. लोकल में भले ही ये शो हिट हो, लेकिन लॉजिकली ये काम नहीं कर रहा है.”


यह भी पढ़ें- Tere Vich Rab Disda Song: ब्रेकअप के बाद शमिता शेट्टी और राकेश बापट का रोमांटिक गाना रिलीज, गजब की केमिस्ट्री जीत लेगी आपका दिल