टेलीविजन एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ प्रोफेशनल लाइफ के साथ साथ अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी फैंस के बीच चर्चाओं में रहती हैं. शोएव और दीपिका की शादी जहां खूब लाइमलाइट में रही तो वहीं शादी के बाद भी दीपिका की वर्क फ्रंट में एक्टिव रहना उनके फैंस को खूब पसंद आया है. दीपिका इस दिनों स्टार प्लस के शो 'कहां हम कहां तुम' में बतौर लीड एक्ट्रेस दिखाई दे रही हैं.
दीपिका अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को बेहद शानदार तरीके से मैनेज करती हैं. हाल ही में इसके बारे में उन्होंने मीडिया से बात की. दीपिका का कहना है कि शादी वह वजह नहीं होनी चाहिए जिसके चलते लोग अपने करियर और सपनों को छोड़ दें बल्कि इससे लोगों को उन्हें पूरा करने के लिए सशक्त होना चाहिए.
दीपिका ने कहा, "जिस तरह की व्यस्त कार्यशैली हमारी है और जो हमारी इंडस्ट्री की मांग है, उसमें जब काम और जिंदगी के बीच संतुलन बनाए रखने की बात आती है तो मुझे लगता है कि मैं धन्य हूं, मैं लगभग दो साल से शादीशुदा हूं और मैं शोएब, सबा (ननद) और अम्मी के समर्थन के बगैर यह सब नहीं कर पाती."
दीपिका ने इसके आगे कहा, "मुझे लगता है कि हर किसी के पास बोलने का अधिकार होना चाहिए और चाहे लड़का हो या लड़की उन्हें वही करना चाहिए जो उन्हें पसंद है. अपने करियर और सपने को छोड़ने की वजह शादी नहीं होनी चाहिए बल्कि इससे इंसानों को सशक्त होना चाहिए ताकि वह अपने ख्वाबों को पूरा कर सके. मेरा परिवार मेरी ताकत का एक मजबूत स्तंभ रहा है. इसने मुझे केवल अपने करियर में अच्छा काम करने के लिए तैयार किया है."