Kahaani Ghar Ghar Ki: एकता कपूर का सुपरहिट शो 'कहानी घर घर की (kahani Ghar Ghar Ki)' ने 8 साल तक छोटे पर्दे पर राज किया था. यह शो साल 2022 में अगस्त महीने से हर रोज दोपहर 3 बजे टेलिकास्ट होगा. करीब 14 साल बाद साक्षी तंवर और किरण करमारकर (Kiran Karmarkar) के इस शो की छोटे पर्दे पर वापसी हो रही है. ऐसे में शो के कलाकार और ओम अग्रवाल (Om Aggarwal) किरदार से फेमस हुए अभिनेता किरण करमारकर ने पुराने दिनों को याद किया है. 


किरण करमारकर (Kiran Karmarkar) ने सबसे पहले तो एकता कपूर (Ekta Kapoor) के कॉन्फिडेंस की तारीफ की. उन्होंने बताया कि कैसे उनका किरदार ओम अग्रवाल बहुत पॉप्युलर हो गया था. यहां तक कि जब उनकी मौत वाला सीन आया तो सेट पर लोग रोने लगे थे. हिंदुस्तान टाइम्स से बात करते हुए किरण ने बताया, जैसे अजय देवगन ने सिंघम के पहले 100 फिल्में की थीं लेकिन उन्हें इस फिल्म के बाद सिंघम कहा जाने लगा. वैसे ही मैंने 'कहानी घर घर की' के पहले और बाद में कई शोज किए लेकिन ओम अग्रवाल (Om Aggarwal) की छवि मुझसे बंध गई. अब हर कोई हमें जानता है. इसके लिए एकता कपूर का शुक्रिया. उन्होंने भी काफी मेहनत की सुबह चार बजे तक एडिटिंग के लिए बैठी रहती थीं.






किरण ने शो जुड़ा एक वाकया शेयर किया. उन्होंने बताया कि, शो में मेरा किरदार ओम मर गया था फिर इसकी वापसी क्यों हुई. इस सवाल पर उन्होंने जवाब दिया. जब मुझे सफेद कपड़े में लपेटकर बांस की अर्थी पर लिटाया गया , जिन लोगों को मैं 90 के दशक से जानता था. उन्होंने कहा, तुम ये क्यों कर रहे हो? हमें अच्छा नहीं लग रहा है. कुछ महिलाएं तो सेट पर रोने लगी थीं. मुझे पब्लिक डिमांड पर वापस लौटना पड़ा. 5 साल तक वह किरदार निभाने के बाद मुझे लगा कि मुझे इससे बाहर आ जाना चाहिए और कुछ और करना चाहिए. मैंने इस बीच कई शोज किए लेकिन हर कोई ओम के बारे में बात करता था. इसलिए 2008 में मुझे शो में लौटना पड़ा. मुझे फिर मजा आने लगा क्योंकि मेरा किरदार बदल गया था.






किरण के अलावा अभिनेत्री साक्षी तंवर को इस रोल के लिए घर-घर में पहचान मिली. उन्होंने पार्वती के किरदार से दर्शकों का दिल जीत लिया था. शो के अन्य सितारे भी अब काफी बदल चुके हैं. देखते हैं शो की वापसी पर दर्शकाों का कैसा रिएक्शन रहता है.