(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
13 साल बाद टीवी पर वापस लौट रहा है 'Kahaani Ghar Ghar Ki' सीरियल, क्या पार्वती बन नजर आएंगी साक्षी तंवर?
Kahaani Ghar Ghar Ki Return: भारतीय टेलिविजन के सुपरहिट शो में पार्वती और ओम हर घर का हिस्सा बन गए थे. अभिनेत्री सांक्षी तंवर (Sakshi Tanwar) और किरण करमाकर (kiran Karmakar) ने लीड रोल में दर्शकों का दिल जीता था.
Kahaani Ghar Ghar Ki Season 2: टीवी दर्शकों के लिए बहुत ही गजब खबर है कि उनका पसंदीदा शो 'कहानी घर घऱ की' जल्द टीवी पर लौट रहा है. शो नये सीजन और क्रिएटिव कहानी के साथ दर्शकों के बीच आने वाला है. करीब 13 साल बाद शो की टीवी पर वापसी हो रही है. सोशल मीडिया पर फैंस इस खबर से खुशी के मारे उछल पड़े हैं. बता दें कि 'कहानी घर-घर की (Kahaani Ghar Ghar Ki Return)' भारतीय टेलिविजन के इतिहास में नंबर वन और सुपरहिट शो में से एक रहा है. पार्वती और ओम हर घर का हिस्सा बन गए थे. अभिनेत्री सांक्षी तंवर (Sakshi Tanwar) और किरण करमाकर (kiran Karmakar) ने लीड रोल में दर्शकों का दिल जीता था. साल 2000 में यह एक कल्ट शो बन गया था.
अब खबर है कि 'कहानी घर घर की सीजन 2 (Kahaani Ghar Ghar Ki Season 2) के साथ जल्द आ रहा है. शो को नई कास्ट और कहानी के साथ जल्द प्रसारित किया जाएगा. मेकर्स ने इसकी पूरी तैयारी कर ली है. यह 8 वर्षों तक चला और बड़े पैमाने पर पॉपुलर हुआ था. शो लगातार टॉप 5 की सूची में बना रहा था. कहानी घर-घर की सीरियल (Kahaani Ghar Ghar Ki Tv Show) अपने समय का सबसे बड़ा पारिवारिक ड्रामा था.
View this post on Instagram
बता दें कि, साल 2000 से 2008 तक हिंदी टेलिवजन पर यह शो सबसे ज्यादा देखे जाने वाले सीरियल्स की लिस्ट में रहा था. पार्वती और ओम हर घर के परिवार का हिस्सा बन गए थे. एकता कपूर (Ekta Kapoor) के इस सीरियल में सांक्षी तंवर (Sakshi Tanwar), किरण करमाकर (Kiran Karmakar), अली असगर (Ali Asgar), श्वेता कावत्रा (Shweta kawatra) जैसे कलाकारों ने अभिनय किया था. टीवी अभिनेत्री साक्षी तंवर को पार्वती के रोल से बड़ी कामयाबी मिली थी. उनके दमदार अभिनय के कारण ही शो सुपरहिट हुआ था. महिला केंद्रित कहानी होने के कारण देश की महिलाओं में इस सीरियल का जबरदस्त क्रेज रहा था.
View this post on Instagram
अब शो की वापसी पर ये सवाल भी मन में उठ रहे हैं कि क्या साक्षी तंवर पार्वती बनकर वापस शो में नजर आएंगी या नहीं ? वैसे इस शो अनुपमा फेम रूपाली गांगुली (Anupamaa Fame Rupali Ganguly) भी छोटे से रोल में दिखी थी तो क्या नये सीजन में रूपाली को तो नये अंदाज में पेश नहीं किया जाएगा?
एकता कपूर (Ekta Kapoor) के इस शो की लोकप्रियता के कारण इसे सिंहली भाषा में डब करके श्रीलंका में भी टेलीकास्ट किया गया था. बहरहाल जल्द ही इसका दूसरा सीजन लांच किया जाएगा. लगभग 13 वर्षों के बाद, कहानी घर घर कमबैक (Kahaani Ghar Ghar Ki Comeback) कर रहा है. फैंस इसके लिए काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं.