कहानी घर-घर की दोबारा टेलीकास्ट होने पर एक्साइटेड हैं Ali Asgar, एकता कपूर के लिए कह दी ये बात
Ali Asgar On Kahaani Ghar Ghar Kii Return: कॉमेडियन और एक्टर अली असगर ने 'कहानी घर घर की' सीरियल में कमल अग्रवाल का रोल प्ले किया था. कमल अग्रवाल के रोल में अली को काफी पॉपुलैरिटी मिली थी.
Kahaani Ghar Ghar Kii: सुपरहिट शो कहानी घर-घर की टीवी पर वापसी कर चुका है. शो ने करीब 14 साल बाद छोटे परदे पर वापसी की है. इस शो से साक्षी तंवर और किरण करमारकर काफी फेमस हो गए थे. इनके अलावा अभिनेता और स्टैंड-अप कॉमेडियन अली असगर (Ali Asgar) को भी इस शो ने घर-घर में पहचान दिलाई थी. अब इस शो के वापस टीवी पर टेलीकास्ट होने पर अली असगर (Ali Asgar on Kahani Ghar Ghar Kii) ने मीडिया के साथ सीरियल से जुड़ी यादें ताजा की हैं.
पारिवारिक नाटक 'कहानी घर घर की' ने करीब आठ साल तक छोटे परदे पर राज किया था. इतने लंबे समय तक अपनी टीआरपी बनाए रखने के बाद यह शो एक ट्रेंडसेटर बन गया. सास-बहू शो में अली असगर ने साक्षी तंवर (Sakshi Tanwar) के किरदार 'पार्वती' के ऑन-स्क्रीन बहनोई की भूमिका निभाई थी. अली ने इस शो के दोबारा टीवी पर आने पर एकता कपूर के लिए आभार जताया.
शो की वापसी पर बेहद एक्साइटेड हैं अली
अली ने मीडिया से कहा, "कहानी घर घर की शो को खत्म हुए 14 साल हो गए हैं. टेलीविजन पर दोबारा चलने वाला यह मेरा पहला शो है. मेरे पास वास्तव में यह बताने के लिए शब्द नहीं हैं कि मैं अभी क्या महसूस कर रहा हूं. मुझे अभी भी शो के बारे में बात करते हुए रोंगटे खड़े हो जाते हैं. इस शो का हिस्सा बनने के लिए मैं खुद भाग्यशाली मानता हूं और हर चीज के लिए आभारी हूं." मैं विशेष रूप से एकता कपूर (Ekta Kapoor) का बहुत आभारी हूं, यह शो उनकी कड़ी मेहनत है का नतीजा है. कमल अग्रवाल (Kamal Aggarwal) की भूमिका के बाद कई लोगों को मुझमें दिलचस्पी दिखाई और उन्होंने मुझे एक अभिनेता के रूप में गंभीरता से लेना शुरू कर दिया. यह मेरे जीवन का एक महत्वपूर्ण मोड़ था. कहानी घर-घर की एक सदाबहार शो है और मैं इसे फिर से देखने के लिए काफी एक्साइटेड हूं."
View this post on Instagram
अली ने निभाया था कमल अग्रवाल का आइकॉनिक रोल
कॉमेडियन और एक्टर अली असगर ने 'कहानी घर घर की' सीरियल कमल अग्रवाल का रोल प्ले किया था. इस रोल में अली को काफी पॉपुलैरिटी मिली थी. अली फिलहाल कॉमेडियन कपिल शर्मा के शो 'द कपिल शर्मा' शो में दादी के रोल में दर्शकों को हसांते हैं. उन्होंने टीवी के कई सुपरहिट शोज में काम किया है.
अमर हो गए इस शो के सभी किरदार
'कहानी घर घर की' स्टार प्लस पर प्रसारित हो रहा है. हाल में शो के कई सारे प्रोमो जारी किए गए हैं. शो साल 2022 में अगस्त महीने से हर रोज दोपहर 3 बजे टेलिकास्ट होगा. इस शो में साक्षी तंवर (Sakshi Tanwar) और किरण करमाकर (Kiran Karmarkar) ने लीड रोल निभाया था. कहानी घर-घर की में अरुणा ईरानी (Aruna Irani), अली असगर (Ali Asgar) अभिनेत्री श्वेता कावत्रा (Shweta kawatra) ने भी अहम रोल निभाया था. रिंकू करमाकर, आमिर अली, मीता वशिष्ठ, दीपक काज़ीर भी इस शो में कई जरूरी किरदार में नजर आए.
अभिनेत्री साक्षी तंवर को इस शो से दुनिया भर में पहचान मिली थी. उन्होंने पार्वती के किरदार से दर्शकों का दिल जीत लिया था. देखते हैं शो की वापसी पर दर्शकों का कैसा रिएक्शन होता है.
'कहानी घर-घर की' शो के सितारों को पहचान पाएंगे आप? पार्वती से ओम और कमल तक अब दिखते हैं ऐसे