'खुद को मारने के लिए तैयार थी', Kahani Ghar Ghar Ki एक्ट्रेस Shweta Kawaatra को लेकर किसने किया ये बड़ा खुलासा?
Kahani Ghar Ghar Ki Actress Shweta Kawaatra: हाल ही में श्वेता कवात्रा को लेकर इला अरुण ने खुलासा करते हुए बताया कि एक्ट्रेस पोस्टपार्टम डिप्रेशन से जूझ रही थीं. ऐसे में उनकी जान को भी खतरा था.
Ila Arun On Kahani Ghar Ghar Ki Actress Shweta Kawaatra: इला अरुण ने हाल ही में पोस्टपार्टम डिप्रेशन के बारे मे बात की. उन्होंने इस दौरान अपनी दोस्त श्वेता कवात्रा का भी जिक्र किया. कहानी घर-घर की में पल्लवी नाम का निगेटिव किरदार निभाने वालीं पॉपुलर एक्ट्रेस श्वेता कवात्रा इन दिनों टीवी पर कम नजर आती हैं. बाल वीर शो की एक्ट्रेस श्वेता कवात्रा को लेकर इला ने बताया कि वह तो जिंदगी के लिए जंग लड़ रही थीं. इला ने बताया कि'उस वक्त तो वह खुद को मारने के लिए भी तैयार थीं.' इला ने बताया कि श्वेता उस वक्त पोस्टपार्टम डिप्रेशन से जूझ रही थीं. एक्ट्रेस श्वेता ने भी खुलासा किया था कि उन्हें सुसाइडल थॉट्स आते थे, उन्हें पैनिक अटैक्स आया करते थे.
पोस्टपार्टम डिप्रेशन की वजह से टूट गई थीं श्वेता कवात्रा
एचटी के मुताबिक, श्वेता कवात्रा ने बताया था- साल की शुरुआत में वे पोस्टपार्टम डिप्रेशन से जूझ रही थीं. उन दिनों को याद करते हुए एक्ट्रेस ने बताया- 'मैं सिर्फ लो ही फील नहीं कर रही थी, मेरे दिमाग में एक फॉग सा भर गया था. मुझे पैनिक अटैक्स होने लगे थे. मुझे बिना बात के गुस्सा आता रहता था. मैं उस वक्त एक दम असहाय हो गई थी. मुझे सुसाइडल थॉट्स आया करते थे. वो सिचुएशन ऐसी थी जिसमें मुझे आशा की किरण ही नजर नहीं आती थी.'
क्या बोलीं इला अरुण
इला अरुण ने हाल ही में एक प्ले किया था जो कि पोस्टपार्टम डिप्रेशन पर ही बेस्ड था. बेबी ब्लूज एक्ट्रेस ने बताया- 'मैं ऐसी फैमिली से आती हूं जहां हम 7 बहनें थीं. मेरी मां हमेशा से बड़ी ही सपोर्टिव रही हैं. पुराने समय में महिलाओं को उनके घर भेज दिया जाता था ताकि उन्हें सपोर्ट मिल सके.लेकिन आज के समय में न्यूक्लियर फैमिलीज हैं तो कोई सपोर्ट के लिए नहीं होता. इसी के बाद से डिप्रेशन की शुरुआत होती है.'
View this post on Instagram
दोस्त श्वेता कवात्रा को लेकर इला ने किया खुलासा!
न्यूज 18 के मुताबिक एक्ट्रेस ने बताया कि 'हमारी एक बहुत अच्छी और करीबी दोस्त है श्वेता कवात्रा, इस पोस्टपार्टम डिप्रेशन से वह 5 साल तक जूझती रहीं. वह तो खुद को मारने तक के लिए तैयार थी. अब जाकर वह इस परेशानी से बाहर निकल पाई है. अब वह इस हालत में आ पाई है कि वह लोगों से अपने थॉट्स शेयर कर सके. मां बनना एक बहुत ही सौभाग्य की बात है, हार्मोनल, सोशल या इमोशनल चेंज की वजह से महिलाएं ये सब झेलती हैं. इस प्ले को देखने के बाद आप समझ पाएंगे कि पोस्टपार्टम डिप्रेशन इंसान को कहां तक ले जा सकता है. ये सिचुएशन बहुत ही एक्स्ट्रीम हो सकती है.'
ये भी पढ़ें : Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Spoiler Alert: सई और सत्या की शादी में आई रुकावट, अंबा बेटे के फैसले के सख्त खिलाफ