मुंबई: बालाजी टेलीफिल्म के शो 'कहानी घर घर' की के एक्टर किरन कर्माकर टीवी पर वापसी करने वाले हैं. उन्हें पिछली बार स्टार प्लस के ही शो 'तमन्ना' में देखा गया था. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, किरन, एकता कपूर के आने वाले शो 'ढ़ाई किलो का पैक' में नजर आने वाले हैं. अनुभवी एक्टर इस शो में ऐसे रोल में होंगे जिसे उन्हें अभी तक किसी भी सीरियल में नहीं प्ले किया है.


रिपोर्ट के सोर्स के मुताबिक, ''किरन 'ढ़ाई किलो का पैक' में पिता के लीड रोल में होंगे. इस रोल में वो एक सख्त व्यक्तित्व में नजर आएंगे'' किरण अलावा 'ये है मोहब्बतें' अभिनेत्री बेनजीर शेख भी इस सीरियल में लीड फीमेल रोल में नजर आने वाली हैं.