Bhojpuri Song: काजल राघवानी के बोल्ड डांस पर फिदा हुए Khesari Lal Yadav, मिले 27 करोड़ से ज्यादा Views
भोजपुरी एक्टर खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी का एक सॉन्ग 'पागल बनाइबे का रे पतरकी' यूट्यूब पर काफी ज्यादा देखा जा रहा है. इस सॉन्ग को खेसारी लाल यादव और प्रियंका सिंह ने गाया है. इसे 27 करोड़ से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं.
भोजुपरी इंडस्ट्री में खेसारी लाल यादव और एक्ट्रेस काजल राघवानी की जोड़ी सबसे हिट मानी जाती है. इन दोनों की पॉपुलैरिटी भोजपुरी और गैर-भोजपुरी क्षेत्रों में काफी ज्यादा है. इनके सॉन्ग, म्यूजिक और फिल्में भी आते ही सुपरहिट हो जाते हैं. इनके गाने यूट्यूब पर आते ही ट्रेंड होते हैं. इन दोनों सेलेब्स की ऑनस्क्रीन केमेस्ट्री काफी पसंद की जाती है.
इन दिनों खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी का एक सॉन्ग काफी ज्यादा सुना जा रहा है. गाने का नाम 'पागल बनाइबे का रे पतरकी' है. इस सॉन्ग को खेसारी लाल यादव और प्रियंका सिंह ने गाया है. जबकि खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी इस पर परफॉर्म कर रहे हैं. इस सॉन्ग में काजल राघवानी काफी बोल्ड नजर आ रही हैं. इसमें काजल राघवानी के बेहतरीन डांसिंग मूव्स देखने को मिल रहा है.
मिले 27 करोड़ से ज्यादा व्यूज
'पागल बनाइबे का रे पतरकी' भोजपुरी सॉन्ग के बोल भोजपुरी के मशहूर गीतकार आजाद सिंह ने लिखा है जबकि इसका धांसू म्यूजिक धनंजय मिश्रा ने कंपोज किया है. ये गाना जी म्यूजिक भोजपुरी के यूट्यूब चैनल पर दिसंबर 2018 में लॉन्च हुआ था. इस गाने को सिर्फ यूट्यूब पर 27 करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है. ये सॉन्ग भोजपुरी फिल्म 'दबंग सरकार' का आइटम नंबर है.
यहां देखिए खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी का सॉन्ग-
उत्तर प्रदेश में टैक्स फ्री हुई थी फिल्म
खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी की फिल्म 'दबंग सरकार' सुपरहिट हुई थी. ये फिल्म दिसंबर 2018 में ही लॉन्च हुई थी. भोजपुरी इंडस्ट्री में इस तरह की पहली फिल्म थी. फिल्म ने कमाई के रिकॉर्ड तोड़ दिए थे. फिल्म को उत्तर प्रदेश में टैक्स फ्री भी कर दिया गया था. फिल्म में खेसारी लाल यादव के साथ आयुषी तिवारी, जय शंकर पांडे, सुभाष और अजय सिंह समेत कई बड़े भोजपुरी कलाकार थे.
ये भी पढ़ें-
Indian Idol 12 : विवाद पर उदित नारायण ने बेटे आदित्य को बताया 'चाइल्डिश', अमित कुमार को दी ये नसीहत
विराट-अनुष्का ने 16 करोड़ की दवाई दिलाकर बचाई इस बच्चे की जान, मां-बाप ने किया शुक्रिया अदा