The Kapil Sharma Show: बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल देवगन (Kajol Devgan) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘सलाम वेंकी’ (Salaam Venky) के प्रमोशन में बिजी हैं. एक्ट्रेस रेवती द्वारा डायरेक्टेड ये फिल्म रियल लाइफ मां-बेटे की कहानी पर आधारित है. काजोल एक मां की भूमिका निभा रही हैं. इसका ट्रेलर ऑडियंस के द्वारा खूब पसंद किया गया और लोग फिल्म का भी इंतजार कर रहे हैं. हालांकि, काजोल के बेटे हैं, जो ट्रेलर देखने के बाद फिल्म नहीं देखना चाहते हैं.
हाल ही में, काजोल अपनी फिल्म का प्रमोशन करने कपिल शर्मा (Kapil Sharma) के शो ‘द कपिल शर्मा शो’ (The Kapil Sharma Show) में पहुंचीं. काजोल के साथ रेवती (Revathi) और विशाल जेठवा (Vishal Jethwa) भी नजर आए. तीनों शो में हंसते-हंसते लोट-पोट हो गए. इस बीच एक्ट्रेस ने अपने बेटे युग (Ajay Devgn-Kajol Son Yug) के बारे में एक खुलासा किया, जो आपका दिल जीत लेगा.
बेटे युग का ‘सलाम वेंकी’ पर रिएक्शन
दरअसल, जब कपिल शर्मा ने काजोल से पूछा कि, ‘सलाम वेंकी’ की फिल्म पर उनके बच्चों का कैसा रिएक्शन है तो एक्ट्रेस ने युग का प्यारा रिएक्शन बताया. काजोल ने कहा कि, जब उनके बेटे युग ने ट्रेलर देखा तो वह इमोशनल हो गया. काजोल ने कहा, “उसने मुझसे कहा कि, क्या मैं फिल्म में रोऊंगी तो मैंने कहां हां. उसने बोला- मैं नहीं देख पाऊंगा. मैं आपको रोता हुआ नहीं देख सकता है. अगर आप चाहती हैं, मैं ये फिल्म देखूं तभी देखूंगा. वरना नहीं.” इससे साफ पता चलता है कि, युग अपनी मां काजोल के बेहद करीब हैं.
काजोल की फैमिली
काजोल ने बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन (Ajay Devgn) से साल 1999 में शादी की थी. कपल बी-टाउन का पावर कपल है और बेशक दोनों की केमिस्ट्री फैंस को खूब पसंद आती है. कपल के दो बच्चे हैं. उनकी बेटी का नाम न्यासा देवगन (Nysa Devgan) हैं, जो अपने बोल्ड लुक के लिए चर्चाओं में रहती हैं. वहीं, 12 साल के युग लाइमलाइट से दूर रहते हैं.
यह भी पढ़ें- ‘काला टीका’ फेम रोहन गंडोत्रा Bigg Boss 16 में लेंगे वाइल्ड कार्ड एंट्री! बोले- 6 साल से मिल रहा था ऑफर