क्या काजोल से परेशान थीं मां तनुजा? गुस्से में कहती थीं-'तुम मां बनोगी तब पता चलेगा..'
Nysa Devgn Hilarious Reaction: काजोल ने अपनी मॉम तनुजा को बहुत परेशान किया है, ये हम नहीं कह रहे, उन्होंने खुद ही बताया है. काजोल ने अपनी बेटी न्यासा के बारे में भी एक इंट्रस्टिंग बात बताई.
![क्या काजोल से परेशान थीं मां तनुजा? गुस्से में कहती थीं-'तुम मां बनोगी तब पता चलेगा..' Kajol Reveals Her Mom Tanuja Tells You Will Get Daughter Like You Here Is Nysa Devgn Hilarious Reaction क्या काजोल से परेशान थीं मां तनुजा? गुस्से में कहती थीं-'तुम मां बनोगी तब पता चलेगा..'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/18/45d6f8dfc8e471dd1701cdb8fc5df7bb1689704967697711_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Kajol Annoys Her Mom Tanuja: तनुजा अपने जमाने की बड़ी हिरोइन रह चुकी हैं, अपने करियर के साथ-साथ उन्होंने अपने परिवार और बच्चों की परवरिश पर भी बराबर ध्यान दिया. तनुजा ने अपनी दोनों बेटियों काजोल और तनीषा मुखर्जी की काफी अच्छी पररवरिश की और उन्हें मॉरल वैल्यूज भी दीं. हालांकि काजोल जब भी अपनी मॉम को परेशान करती थीं तो उनकी मां तनुजा हमेशा सिर्फ एक ही बात कहती थीं- 'तुम मां बनोगी तब पता चलेगा. तुम्हें भी तुम्हारी जैसी बेटी मिले.'
काजोल ने किया खुलासा
इस बारे में खुद काजोल ने रिवील किया. वहीं काजोल की इस बात पर बेटी न्यासा ने अपना रिएक्शन दिया. काजोल ने बताया कि एक बार उन्होंने भी अपनी बेटी न्यासा को वही शब्द कहे थे, जो उनकी मॉम उन्हें कहती थीं-'जब तुम मां बनोगी तब तुम्हें पता चलेगा.' इस पर न्यासा ने रिएक्ट किया. इंस्टेंट बॉलीवुड के मुताबिक, काजोल ने कहा- 'मेरी मां हमेशा मुझे कहती थीं-मैं दुआ करती हूं कि तुमको ना तुम्हारे जैसी ही बेटी मिले. वहीं ऐसे ही एक दिन मैंने भी न्यासा को ऐसे ही कह दिया. इस पर उसने ऐसे रिएक्ट किया.'
View this post on Instagram
क्या था न्यासा का रिएक्शन?
मॉम काजोल की बात सुनकर चिल नेचर की न्यासा ने अपनी मॉम को जवाब दिया- 'नहीं मेरा तो बेटा होगा, मुझे नहीं लगता कि मैं अपने जैसी बेटी हैंडल कर पाऊंगी. तो मैंने कहा-अच्छा अब देखो तुम. पता चलेगा तुम्हें.' काजोल की बेटी आए दिन पैप्स के कैमरे में कैद होती दिखती हैं, सोशल मीडिया पर न्यासा देवगन की ढेरों तस्वीरें सामने आती रहती हैं और वायरल होती हैं. ऐसे में काजोल कहती हैं कि वह अपनी बेटी पर बहुत गर्व करती हैं कि वे जिस तरह से खुद को कैरी करती हैं, वो कमाल है. वह सिर्फ 19 साल की हैं, ऐसे में काजोल कहती हैं कि ये उम्र है उनकी पार्टी और एंजॉय करने की. काजोल का मानना है कि उनकी बेटी का हक है वो जो भी करना चाहती हैं करें, काजोल ने कहा- 'मैं अपनी बेटी को हमेशा सपोर्ट करूंगी.'
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)