Delnaaz Irani On Groupism In Bollywood: बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म ‘कल हो ना हो’ और ‘रा-वन’ जैसी फिल्मों में काम कर चुकीं डेलनाज ईरानी किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. उन्होंने बॉलीवुड से लेकर टीवी इंडस्ट्री तक, बतौर जूनियर्स आर्टिस्ट भी उम्दा काम किया. उनकी एक्टिंग के दीवानों की कमी नहीं है. हालांकि, इन सबके बावजूद उनके पास मौजूदा समय में कोई काम नहीं है. एक्ट्रेस का कहना है कि, सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर्स ने रियल आर्टिस्ट को खत्म कर दिया है.


डेलनाज ईरानी एक इंटरव्यू में बताया कि, जब उनके दोस्त कास्टिंग डायरेक्टर्स से बात करते हैं तो लोग उनकी एक्टिंग नहीं बल्कि इंस्टाग्राम के फॉलोअर्स कितने हैं ये पूछते हैं. उनका कहना है कि, जिनके ज्यादा फॉलोअर्स हैं, उन्हें ज्यादा इंपोर्टेंस दिया जा रहा है. डेलनाज ने नीना गुप्ता का भी उदाहरण दिया, जिन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था, “मुझे काम दो.”


बॉलीवुड में है ग्रुपिज्म- डेलनाज


अब डेलनाज ने कहा, “मैंने नीना गुप्ता नहीं हूं, लेकिन हां अगर किसी ने देखा तो शायद मुझे काम दे. मैं यही चाहती हूं.” एक्ट्रेस ने ये भी कहा कि, ‘कल हो ना हो’ जैसी सुपरहिट फिल्म करने के बाद उन्होंने किसी मैनेजर्स या एंजेसी से बात नहीं की, जो आज के समय में बड़ी चीज हो गई है और यंग स्टार्स मैनेजर्स और एजेंसी के जरिए काम तलाशते हैं. डेलनाज ने कहा, “कल हो ना हो के बाद मैंने कोई मैनेजर या एजेंसी से कॉन्टैक्ट नहीं रखा. उस वक्त डायरेक्टर्स और प्रोड्यूसर्स से सीधे कनेक्शन हुआ करते थे. आज के समय में ये कनेक्शन टूट गया है. यहां बहुत ग्रुपिज्म और कैंप्स हैं.”






बॉलीवुड में काम चाहती हैं डेलनाज


डेलनाज सालों से फिल्मी दुनिया से भी जुड़ी हैं. हालांकि, साल 2011 के बाद उन्हें बॉलीवुड में काम नहीं मिला है. इंटरव्यू में उन्होंने बॉलीवुड में काम करने की इच्छा भी जाहिर की. बात करें डेलनाज के करियर की तो वह फिल्मों से दूर हैं, लेकिन टेलीविजन इंडस्ट्री में अभी काफी एक्टिव हैं. वह ‘यस बॉस’, ‘कभी कभी इत्तेफाक से’, ‘हर मुश्किल का हल अकबर बीरबल’, ‘हम सब बाराती’, ‘एक दीवाना था’, ‘नच बलिये’ और ‘बिग बॉस 6’ जैसे टीवी शोज में नजर आ चुकी हैं. वह पिछले 30 सालों से इंडस्ट्री में एक्टिव हैं.


यह भी पढ़ें- Bigg Boss 16: ‘मैं तुमसे बात करने के लिए मरती हूं’, लड़ाई के बाद प्रियंका चाहर ने अंकित गुप्ता से बताई दिल की बात...