KBC 14: केबीसी में 6.40 लाख रुपये के लिए मायावती से जुड़े इस सवाल का जवाब नहीं दे सकीं कल्पना सिंह, क्या आप जानते हैं सही जवाब?
KBC 14: सोमवार को शो में कंटेस्टेंट कल्पना सिंह ने शिरकत की. कल्पना इस समय छत्तीसगढ़ में रहती हैं. कल्पना ने केबीसी में शानदार गेम खेला और यहां से 3 लाख 20 हजार रुपये जीतने में सफल रहीं.
KBC 14: फेमस टीवी गेम शो कौन बनेगा करोड़पति सीजन सीजन 14 (KBC 14) इस समय दर्शकों की पहली पसंद बना हुआ है. शो में हर दिन कंटेस्टेंट्स अपनी किस्मत आजमाने आ रहे हैं. इसी कड़ी में सोमवार को शो में कंटेस्टेंट कल्पना सिंह ने शिरकत की. कल्पना इस समय छत्तीसगढ़ में रहती हैं. वह एक स्कूल में प्रिंसिपल हैं. उनका स्कूल लॉकडाउन के दौरान राज्य में ऑनलाइन शिक्षा मुहैया कराने वाला पहला स्कूल बना था.
कल्पना ने केबीसी में शानदार गेम खेला और यहां से 3 लाख 20 हजार रुपये जीतने में सफल रहीं. कल्पना की इस उपलब्धि पर शो के होस्ट अमिताभ बच्चन ने भी बधाई दी. कल्पना 6 लाख 40 हजार रुपये के सवाल का सही जवाब नहीं बता सकीं.
इस सवाल का नहीं दे सकीं जवाब
उनसे पूछा गया, "इसमें से किस राजनेता ने अपना करियर स्कूल शिक्षिका के रूप में शुरू किया? ए- सुषमा स्वराज बी- मायावती सी- प्रतिभा पाटिल डी- निर्मला सीतारमण." इसका सही जवाब था- बी. मायावती.
Instagram पर यह पोस्ट देखें
लॉकडाउन के दौरान हुई भारी परेशानी: कल्पना
बता दें कि मायावती ने अपने करियर की शुरुआत एक टीचर के रूप में की थी. कल्पना ने इस सवाल का गलत जवाब दिया और वह 3 लाख 20 हजार रुपये जीतकर घर वापस लौटीं. कल्पना चाहती थीं कि वह केबीसी से ज्यादा से ज्यादा रकम जीतकर लौटें ताकि हैंडीकैप्ड बच्चों के लिए एक प्राइमरी स्कूल बनवा सकें. कल्पना ने शो के दौरान बताया कि उन्हें लॉकडाउन के दौरान स्कूल बंद होने से भारी मुसीबतों का सामना करना पड़ा.
ये भी पढ़ें :