KRK ने Avneet Kaur के लिए किया ये विवादित ट्वीट, लोग बोले- 'शर्म नहीं आती, तुम्हारी भी बेटी है'
KRK Tweet On Avneet Kaur: केआरके के नाम से मशहूर एक्टर कमाल राशिद खान ने टीवी एक्ट्रेस अवनीत कौर के लिए एक विवादित ट्वीट किया, जिसके बाद वह बुरी तरह ट्रोल किए जा रहे हैं.
KRK Troll Avneer Kaur: एक्टर और प्रोड्यूसर कमाल राशिद खान (Kamaal Rashid Khan) अपनी फिल्मों से ज्यादा अपने विवादित बयानों के चलते सुर्खियों में रहते हैं. केआरके के नाम से मशहूर कमाल राशिद खान आए दिन बॉलीवुड सेलिब्रिटीज को टार्गेट करते रहते हैं. कई बार उन्हें सेलेब्स को ट्रोल करने के चलते जेल की हवा भी खानी पड़ गई है. हालांकि, फिर भी वह बाज नहीं आते हैं. अब उन्होंने टीवी एक्ट्रेस अवनीत कौर (Avneet Kaur) को बुरी तरह ट्रोल कर दिया है.
केआरके ने अवनीत कौर को किया ट्रोल
केआरके ने ट्विटर हैंडल पर अवनीत कौर को ट्रोल करते हुए एक ट्वीट किया है और उनका मजाक बनाया है. एक्टर ने अवनीत की एक थ्रोबैक फोटो शेयर कर लिखा, “आप पब्लिक की चॉइस के बारे में कुछ नहीं कह सकते हैं. ये लड़की अवनीत कौर की इंस्टाग्राम पर 33 मिलियन फॉलोअर्स हैं. अगर आपने इसको सामने से रियल में देख लिया तो आप चक्कर खाकर बेहोश होकर गिर पड़ोगे.”
You can’t say anything about the choice of public. This girl #AvneetKaur is having 33 Million followers on #Instagram! Aur Agar Aapne Isko Saamne Se real Main Dekh Liya, Toh Aap Chakkar Khakar Behosh Hokar Gir Padoge!🤪 pic.twitter.com/UGYiUInjkQ
— KRK (@kamaalrkhan) November 8, 2022
इसके बाद केआरके ने एक और ट्वीट किया और ये कहने के पीछे की वजह बताते हुए कहा, “मेरा कहने का मतलब है, ये जरूरी नहीं कि, लोग किसी को उनके लुक्स के लिए ही पसंद करें और भी कई चीजें लोगों को स्टार बना सकती हैं.” केआरके के इस ट्वीट के बाद वह खुद बुरी तरह ट्रोल हो रहे हैं.
फैंस ने केआरके को किया ट्रोल
एक यूजर ने कहा, “अपने आपको देख चाइना का चमगादड़ दिखता है.” एक अन्य ने कमेंट किया, “और अगर कोई तुझे देख ले... तो पूछेगा... ये डेढ़ फुटिया कौन है.” एक यूजर ने केआरके को उनकी बेटी की याद दिलाई. उसने कहा, “क्या हो, अगर कल कोई आपकी बेटी के बारे में भी ऐसा लिखे? किसी और के बारे में ऐसा क्यों कह रहा है. ऊपर वाले से डर कमाल.” एक ने उन्हें कहा, “तू खुद क्या क्रिस हेम्सवर्थ है?”
Apne aap ko dekh China ka chamgadad dikhta hai bkl
— Harshita (@Harshita_069) November 8, 2022
Aur agar koi tuje dekh le... to poochega.. yeh 1.5 fotiya kaun hai?
— Abhi (@DCartoon13) November 8, 2022
What if somebody posts the same thing about your daughter tomorrow ? Man become a better human. Why to say bad things about anyone. Upar waale se darr kamaal
— Your mate (@Nighty845768111) November 8, 2022
tun khud chris hemsworth hai?
— ਨਰੂਲਾ 🦁 (@PBX1Foreva) November 8, 2022
Shame on u..what u say about a girl?..u have a daughter also..really disappointed with u today..Avneet is good dancer and actress also she is good looking..apne aap ko dekho deshdrohi movie me logo ne ultiya krdi thi ..
— Bhavana (@BhavanaPanchar2) November 8, 2022
अवनीत कौर का बॉलीवुड डेब्यू
चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर टीवी इंडस्ट्री में शुरुआत करने वाली अवनीत कौर जल्द ही बॉलीवुड में नजर आएंगी. वह कंगना रनौत (Kangana Ranaut) के प्रोडक्शन में बनी फिल्म ‘टीकू वेड्स शेरू’ में नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) के साथ नजर आएंगी.
यह भी पढ़ें- Goodbye के फ्लॉप के बाद Amitabh Bachchan ने ‘ऊंचाई’ के लिए फैंस के सामने जोड़े हाथ, बोले- बड़ी मारा मारी चल रही है...