काम्या पंजाबी को लेकर यूजर ने किया घटिया कमेंट, तो ब्वॉयफ्रेंड ने लगा दी क्लास
हाल ही में ब् शलभ डांग ने काम्या संग एक साथ फोटो पोस्ट की, जिसमें दोनों एक साथ नजर आ रहे हैं. इस फोटो के चलते काम्या और उनके ब्वॉयफ्रेंड शलभ डांग सोशल मीडिया पर सुर्खियों में छाए हुए हैं.
काम्या पंजाबी टीवी की एक फेमस एक्ट्रेस में से एक हैं, जो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. काम्या इन दिनों दिल्ली के एक बिजनेसमैन को डेट कर रही हैं. काम्या सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम और ट्विटर पर अपने ब्वॉयफ्रेंड शलभ डांग संग फोटो और वीडियो पोस्ट करती रहती हैं.
हाल ही में शलभ डांग ने काम्या संग एक साथ फोटो पोस्ट की, जिसमें दोनों एक साथ नजर आ रहे हैं. इस फोटो के चलते काम्या और उनके ब्वॉयफ्रेंड शलभ डांग सोशल मीडिया पर सुर्खियों में छाए हुए हैं.
दरअसल, शलभ डांग द्वारा पोस्ट की गई फोटो पर ट्रोलर ने काम्या पंजाबी को लेकर भद्दा कमेंट किया. जिसके बाद शलभ डांग और काम्या का गुस्सा फूट पड़ा. पहले तो काम्या ने फिर शलभ डांग ने उसकी क्लास लगाई.
Any word for this gentleman? Lagta hai inki maa ne inko bech diya tha ussi ki frustration yahan nikaal rahe hai..!!! pic.twitter.com/VE1UjrcTJ5
— Kamya Punjabi (@iamkamyapunjabi) November 19, 2019
दरअसल शलभ ने काम्या के साथ सेल्फी पोस्ट शेयर करते हुए ट्विटर कर कैप्शन में लिखा था कि मैं वादा करता हूं कि तुम अपने चेहरे पर ये एक्सप्रेशन हमेशा बनाए रखोगी. इस फोटो पर 'एंटी शुक्ला bb13 और रोमिल स्कवॉड' नामक यूजर ने काम्या पंजाबी को लेकर भद्दा कमेंट किया.
काम्या पंजाबी ने इन कमेंट का एक स्क्रीनशॉट लेकर यूजर को तगड़ा जवाब दिया. काम्या पंजाबी ने स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए लिखा क्या आपके पास इस सज्जन के लिए कोई शब्द है? लगता है कि इनकी मां ने इन्हें बेच दिया था, उसी का फ्रस्ट्रेशन यहां निकाल रहे हैं.'
वहीं इसके शलभ डांग भी काफी गुस्से में नजर आए. उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि अगर हिम्मत है तुम अपनी रियल फोटो लगाओ. आखिर किसी महिला और उसके मासूम बच्ची के बारे में ऐसे शब्द लिखने का अधिकार तुम्हें किसने दिया? तुम्हें मेडिकल सहायता की आश्यकता है.
बता दें कि काम्या पंजाबी और शलभ दांग जल्द शादी के बंधंन में बंधने वाले है. दोनों अकसर अपनी फोटो और वीडियो फैन्स के साथ शेयर करते रहते हैं. फैन्स भी दोनों की फोटो और वीडियो पर लाइक्स और कमेंट के जरिए प्यार जताते रहते हैं.
यहां पढ़ें