काम्या पंजाबी टीवी की एक फेमस एक्ट्रेस में से एक हैं, जो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. काम्या इन दिनों दिल्ली के एक बिजनेसमैन को डेट कर रही हैं. काम्या सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम और ट्विटर पर अपने ब्वॉयफ्रेंड शलभ डांग संग फोटो और वीडियो पोस्ट करती रहती हैं.


हाल ही में शलभ डांग ने काम्या संग एक साथ फोटो पोस्ट की, जिसमें दोनों एक साथ नजर आ रहे हैं. इस फोटो के चलते काम्या और उनके ब्वॉयफ्रेंड शलभ डांग सोशल मीडिया पर सुर्खियों में छाए हुए हैं.


दरअसल, शलभ डांग द्वारा पोस्ट की गई फोटो पर ट्रोलर ने काम्या पंजाबी को लेकर भद्दा कमेंट किया. जिसके बाद शलभ डांग और काम्या का गुस्सा फूट पड़ा. पहले तो काम्या ने फिर शलभ डांग ने उसकी क्लास लगाई.





दरअसल शलभ ने काम्या के साथ सेल्फी पोस्ट शेयर करते हुए ट्विटर कर कैप्शन में लिखा था कि मैं वादा करता हूं कि तुम अपने चेहरे पर ये एक्सप्रेशन हमेशा बनाए रखोगी. इस फोटो पर 'एंटी शुक्ला bb13 और रोमिल स्कवॉड' नामक यूजर ने काम्या पंजाबी को लेकर भद्दा कमेंट किया.


काम्या पंजाबी ने इन कमेंट का एक स्क्रीनशॉट लेकर यूजर को तगड़ा जवाब दिया. काम्या पंजाबी ने स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए लिखा क्या आपके पास इस सज्जन के लिए कोई शब्द है? लगता है कि इनकी मां ने इन्हें बेच दिया था, उसी का फ्रस्ट्रेशन यहां निकाल रहे हैं.'


वहीं इसके शलभ डांग भी काफी गुस्से में नजर आए. उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि अगर हिम्मत है तुम अपनी रियल फोटो लगाओ. आखिर किसी महिला और उसके मासूम बच्ची के बारे में ऐसे शब्द लिखने का अधिकार तुम्हें किसने दिया? तुम्हें मेडिकल सहायता की आश्यकता है.


बता दें कि काम्या पंजाबी और शलभ दांग जल्द शादी के बंधंन में बंधने वाले है. दोनों अकसर अपनी फोटो और वीडियो फैन्स के साथ शेयर करते रहते हैं. फैन्स भी दोनों की फोटो और वीडियो पर लाइक्स और कमेंट के जरिए प्यार जताते रहते हैं.


यहां पढ़ें


बिग बॉस 13: शादी के लिए शहनाज़ ने की दो पतियों की डिमांड, पारस और सिद्धार्थ को बनाना चाहती हैं अपना दूल्हा


Bigg Boss 13: रश्मि देसाई के सपोर्ट में आए केआरके ने सिद्धार्थ शुक्ला को दी नसीहत- एक्स गर्लफ्रेंड की हमेशा इज्जत